Sunday, May 24, 2020

मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। ऐसा कहने वाले ये जरूर पढ़े।


मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। मुझे कुछ भी नहीं दिया जिससे मैं मेरी लाइफ में कुछ कर सकू। ऐसा बहुत से लोगों को कहते सुना होगा। दूसरी तरफ कुछ लोगो को इतना मिलता है कि वे संभाल नहीं पाते। वे बिगड़ जाते है।
इन सभी बातों का समाधान इस आर्टिकल में है।
इस आर्टिकल में मै PNC TECHNIQUE के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपकी इन समस्याओं का समाधान करेगी।
P-POSITIVE
हमे जो भी अपने पैरेंट्स से मिला है उसमे अच्छा क्या है यही देखना चाहिए न कि कमी। उदाहरण के लिए आपको अपने पापा से एक पुरानी बाइक मिली है और अगर आप ये कहते हो कि मेरे पास तो नई बाइक होनी चाहिए थी। मेरी तो किस्मत ही खराब है। ये गलत नजरिया है। आपको खुश होना चाहिए क्योंकि पैदल चलने से बेहतर तो पुरानी बाइक पर चलना है। इसी तरह आपको हर चीज में अच्छा देखना चाहिए।
N-NEGATIVE
आपको जो मिला उसमे क्या कमी रह गई? क्या मिसिंग है? अब ये देखना चाहिए। लेकिन जो भी कमी है उसके लिए अपने पैरेंट्स को दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि वो आपको अपना बेस्ट देना चाहते थे और जो वो दे सकते थे उन्होंने दिया भी। और जो भी कमी रह गई, उन्होंने कोशिश पूरी की होगी लेकिन उनके हालात ऐसे होंगे कि वो ना कर पाए हो। एक कहावत है कि इससे पहले आप दूसरों को जज करो उनके जूतों में थोड़ी दूर चल कर देखो। इसलिए बजाय उन्हें दोष देने के ये समझना चाहिए कि वे ऐसा क्यों नहीं कर पाए। ऐसी कौनसी समस्याएं थीं जिन्हें वे हल नहीं कर पाए।
C-CREATE
अब जो भी कमियां आपने ढूंढी है उन्हें खुद सुधारो। उन समस्याओं को खुद हल करो जिन्हे वे नहीं कर पाए थे। अब जो भी आपके सपने है उन्हें खुद पूरे करो। एक बार एक बेटे ने अपने पिता से कहा कि आपकी पीढ़ी को कुछ नहीं आता था न मोबाइल चलाना न इंटरनेट। उन्होंने जवाब दिया, बिल्कुल सही। हमे ये सब नहीं आता इसलिए हमने मोबाइल, YouTube जैसी चीजें बना दी ताकि तुम इन्हें यूज कर सको। अब देखते हैं तुम लोग ऐसा क्या बनाते हो? आपको सब कुछ खुद बनाना चाहिए जो भी नहीं मिला।
Thanks for reading
For video click here
Write your puzzles in comments.

Wednesday, May 20, 2020

Best study tips by Narendra yadav

Best study tips
By Narendra yadav

Are you worried about your study and exams?
Do you study for many hours but don't get results according to expectations?
Why am I getting low marks instead of so much hardwork?
This article will solve all these problems.
I am sharing 'TOUGH' technique to solve your study problems.
Let's start
T- Target
O- Off
U- Understand
G- Genre
H- Handwriting

Target
You have always heard from students, " I do study for 8 hours per day, 10 hours per day etc." This approach is completely wrong. You don't get marks based upon your hours of study. You get marks based upon what you have written in exam which depends on what you have studied means your syllabus.
You should study according to your syllabus your and target not hours. For example:- you have 120 days for your preparation. 
Your one book contains 15 chapters.
First separate 30 days for full revision.
Now we have only 90 days and 15 chapters.
Means 1 chapter = 6 days
Now further one chapter contains 12 pages.
Means 2 pages = 1 day 
In the same way calculate per day target of every book.
Now study to achieve your per day target whether it is achieved in 6 hours or 10 hours.
Off
Now question comes when to off study. Generally we have a routine habit. As per habit we go to sleep at 9, 10 or 11. This is completely wrong.
You should sleep when your target is achieved not when you are tired.
Understand
When we have to learn something, we try to cram everything. This method of learning is absolutely wrong. 
Demerits of this method:-
  • Your capacity of understanding decreases.
  • You can't remember things when you need.
  • You can't register anything for permanent in mind.
  • Your mind gets confused in different things.
Instead of cramming anything you should understand meaning of that particular thing. 
Merits of this method:-
  • Your capacity of understanding things increases.
  • You can remember things when you want.
  • You can register things for permanent in your mind.
  • Your mind gets clarity in everything.
There are something which can't be understood like names of river in any state, dates etc. For these things you should use funny and tricky methods.
" Exam is not made from the books but topics." You should understand topics for which you should also study from external sources not only book.
Genre
It doesn't matter how much you know but what matters is the way you express what you know.
The way you express should be very impressive, easy to understand and clear. It should be correct grammatically. 
Handwriting
In school education handwriting plays a very important role in marks. Your handwriting must be beautiful and attractive. If it is not, make it. 
But remember, you should have a good speed with beautiful writing. If you can't write with speed, you can't complete your exam.
Thanks for reading.
For video click here
Write your puzzles in comments.


Sunday, May 17, 2020

3 काम जो कभी नहीं करने चाहिए। By Narendra yadav

3 काम जो कभी नहीं करने चाहिए

इस आर्टिकल में मै तीन ऐसी बातें शेयर कर रहा हूं जो आपको जिंदगी में कभी नहीं करनी चाहिए, यदि आप सफल होना चाहते हो।
१. खुद को साबित करना
  • अगर आप खुदको साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसका मतलब आप को खुद पर या खुद के काम पर भरोसा नहीं है।
  • लोग वही सुनते हैं, जो वो सुनना चाहते हैं।
  • जो समझना चाहते हैं उन्हें कभी साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती और जो समझना ही नहीं चाहते उन्हें कितना भी समझा लो, कभी आपकी बात पर भरोसा नहीं करेंगे।
  • अगर आप सही हो तो साबित करने की जरूरत नहीं और यदि गलत हो तो साबित करने का हक नहीं।
  • यदि सामने वाला स्वार्थी है तो वो कभी आपके सच को नहीं मानेगा।
  • जवाब आपको बोलकर नहीं खेलकर देना है।
  • अपनी जबान को नहीं अपनी सफलता को बोलने दो।
२. दूसरों को खुश करना
  • आप पूरी दुनिया को कभी खुश नहीं कर सकते।
  • अपना घर जलाकर दूसरों को धूप नहीं दी जाती।
  • यदि आप खुद खुश है तो आपके आस पास अपने आप लोग खुश होने लगेंगे। लेकिन आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी खुशी छोड़ोगे तो न खुद खुश होगे न ही दूसरों को कर पाओगे।
  • लोग सौ अच्छे काम भूल जाते हैं लेकिन एक छोटी सी गलती पूरी जिंदगी याद दिलाते हैं।
  • आप अच्छा इंसान बनने की बजाय एक खुश इंसान बनने की कोशिश करो क्योंकि एक खुश इंसान ही अच्छा इंसान बन सकता है।
३. React करना
  • लोग हमेशा कुछ न कुछ बोलेंगे चाहे आप कुछ भी कर लो इसलिए रिएक्ट करना छोड़ दो।
  • हर बात का जवाब देना ज़रूरी नहीं होता। कुछ बाते सिर्फ आपका समय बर्बाद करेंगी तो इग्नोर करो।
  • गुस्से में की गई गलती आपका ही नुकसान करेगी।
  • किसी भी हालत में तुरंत रिएक्ट करने के बजाय रिस्पॉन्ड करो।
  • लोग क्या सोचेंगे इसकी फिक्र करना छोड़ दो। क्योंकि वो हर बार ही कुछ न कुछ सोचते है।
Thanks for reading.
For video click here
Write your puzzles in comments.
For more articles click the link below:-

Monday, May 11, 2020

जिंदगी बदल देने वाली बाते

जिंदगी बदल देने वाली बाते

इस आर्टिकल में मै कुछ ऐसी बाते शेयर कर रहा हूं जो आपकी जिन्दगी में आपको और आगे बढ़ने में मदद करेंगी।
चलिए शुरू करते हैं..
१. कभी किसी को खुश करने के लिए अपना कीमती वक्त बर्बाद मत करो क्योंकि लोग आपके १०० अच्छे काम याद नहीं रखते किन्तु एक गलती को बार बार याद दिलाते हैं।
२. जिस तरह के प्यार की बात हम सब करते हैं ऐसा कोई प्यार इस दुनिया में होता ही नहीं है बल्कि सिर्फ attraction  और attachment हैं। ये सिर्फ किसी के साथ जिंदगी बिताने और एक रिश्ता बनाने का डिसीजन है तो इस decision  को उनके साथ लो जहां आपको कोई तकलीफ़ न हो।
३. अगर दर्द ही नहीं होगा तो त्याग किस बात का?
४. कभी किसी को ये एहसास मत होने दो कि तुम ये काम नहीं कर सकते।
५. दूसरों के काम आना भी इबादत ही होती हैं।
६. असफल होने में कुछ गलत नहीं है बल्कि बिना प्रयास किए असफल होना बिल्कुल गलत है।
७. गुस्से में की गई गलती खुदका ही नुकसान करती है।
८. अपनों का साथ बुरे वक्त में जरूर दो चाहे अच्छे वक्त में कड़वे रहो।
९. अगर लोग आपको पीछे खीचने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका मतलब आप उनसे आगे है।
१०. हकीकत जिंदगी में हैप्पी एंडिंग हो ये ज़रूरी नहीं इसलिए असफलता की कहानियां ज्यादा पढ़ो।
११. जिनको पढ़ाई पसंद है वो केवल उतना ही खेले जितना हैल्थ के लिए जरूरी है। और जिनको खेलना पसंद है वो पढ़ाई केवल उतनी ही करे जितनी जिदंगी काटने के लिए जरूरी है।
१२. भगवान परीक्षा भी उन्हीं की लेता है जिन पर उसे जीत का भरोसा होता है।
१३.  किसी की हर बात मान लेने से वो इज्जत करना ही भूल जाते हैं।
१४. काम पूरा नहीं हो पाएगा ये सोचकर जितना हो सकता है उतना भी न करना गलत है।
१५. यह जरूरी नहीं है कि जो सदियों से चला आ रहा हो, वो ठीक हो।
१६. हमे गंदी जिंदगी की इतनी आदत हो गई है कि हमें ये विश्वास ही नहीं है कि हमारी जिंदगी अच्छी भी हो सकती है।
१७. हर समस्या सॉल्व करने के लिए नहीं होती, कुछ को छोड़ भी देना चाहिए।
१८. If you are the smartest in the class than you are in wrong class.
१९. गंजे को गंजा ही कहेंगे, समस्या गंजा कहने में नहीं है बल्कि गंजा सुनकर चिढ़ने में है।
२०. नशा एक बीमारी है न कि एक आदत। नशे से आपकी वर्तमान समस्या दूर नहीं होती बल्कि एक नई समस्या पैदा हो जाती है।
Write your puzzles in comments.
For more click the link below:-

Saturday, May 9, 2020

Books you must read by Narendra yadav

Books you must read

Reading is a good habit. If you want to be successful than you should include this in your life.
Every great leader is a reader.
Here is a list of some good books:-
  1. Rich Dad Poor Dad (business)
  2. लोक व्यवहार / How to win friends and influence
  3. बड़ी सोच का बड़ा जादू / The magic of thinking big
  4. Corporate chankya
  5. जीत आपकी / You can win
  6. The alchemist
  7. अति प्रभावकारी लोगों की सात आदतें/ Seven habits of highly effective people
  8. सोचो और अमीर बनो / Think and grow rich
  9. सोच बदलो जिंदगी बदलो / Think and change your life
  10. असफलता का त्याग
  11. 12th फेल
  12. Time management by Sudhir dixit
Thanks.
For more click here:-
Top 7 Motivational speakers of India

Monday, May 4, 2020

6 काम जो सफल लोग नहीं करते. By Narendra yadav

6 काम जो सफल लोग नहीं करते.

ऐसे बहुत से काम है जो हमें कभी नहीं करने चाहिए, यदि हमें सफल होना है। इस आर्टिकल में मै आपको 6 ऐसे ही कामो के बारे में बताने जा रहा हूं जो सफल लोग कभी नहीं करते।
1. Lust
इसका तात्पर्य से sexual desires से है। ये आदतें आपका बहुत वक्त खराब करती हैं और आपको रचनात्मक तौर पर कमजोर बना देती हैं। वैसे भी आप वो नहीं हो जो बोलते हो बल्कि आप वो हो जो आप करते हो। इसलिए यदि आप इन आदतों के गुलाम बनते हो तो लोग आप पर भरोसा करना बंद कर देंगे। और जहां लोग नहीं वहां सफलता नहीं।
2. Anger
एक सफल व्यक्ति हमेशा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखता है क्योंकि ये उसकी समाज में छवि दर्शाता है। जो व्यक्ति हमेशा गुस्सा करता रहता है, उसके साथ कोई भी काम करना या रहना पसंद नहीं करता। गुस्सा करने की बजाय हर जगह शांत मन से काम लेना चाहिए।
3. Greed
गांधीजी ने कहा था कि इस दुनिया में सबकी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त साधन है किन्तु किसी एक भी व्यक्ति का लालच पूरा करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। अब लालच न करने का तात्पर्य ये नहीं है कि आप आगे मत बढ़ो, तरक्की मत करो। लालची व्यक्ति वो होते हैं जो सब कुछ खुद के लिए चाहते हैं। जबकि एक लीडर अपनी सफलता सबके साथ बांटता है।
4. Arrogance
एक असफल व्यक्ति हमेशा सफलता का श्रेय खुद 
ले लेता है और असफलता के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराता है। जबकि सफलता हमेशा सबके प्रयासों से आती है न कि किसी अकेले की वजह से। It's we who were succeed not I.
5. Pride
एक असफल व्यक्ति हमेशा I am the doer के नियम पर चलता है। सब कुछ खुद करने की कोशिश करता है। लेकिन जैसा कि पहले कहा जा चुका है कि सफलता टीमवर्क से आती हैं। इसलिए जो व्यक्ति टीम के साथ काम नहीं कर सकता वो सफल नहीं हो सकता।
6. Over exictement
एक सफल व्यक्ति कभी भी खुद पर काबू नहीं खोता। वो ज्यादा खुशी या ज्यादा दुख की परिस्थिति में भी सामान्य रहता है। जो व्यक्ति सामान्य रहता है वो ही किसी भी हालात का सही हल निकाल सकता है।
For video click here
For more articles click the link below:-

अमीर कैसे बने? How to become rich? by Narendra yadav

How to become rich?

अमीर कैसे बने?

यह एक बहुत ही रुचिकर विषय है कि अमीर कैसे बना जाए क्योंकि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहता है।  इस आर्टिकल में मै 3 ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो आपको इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। 
ये सभी बाते मैंने एक प्रसिद्ध पुस्तक रिच डैड पुअर डैड से सीखी है जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
जी हां, ठीक सुना आपने। अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि वो पैसे से खुद के लिए काम करवाते हैं।
जैसे यदि एक डॉक्टर क्लीनिक जाता है तो उसके पास पैसा आता है और जिस दिन वो नहीं जाएगा उस दिन पैसा नहीं आयेगा। इसी तरह सभी नौकरी करने वाले व्यक्ति जब तक काम करते हैं तब तक उनके पास पैसा आता है और जिस दिन काम बंद, उस दिन पैसा आना भी बंद। चाहे इनमें किसी का वेतन 10 लाख हो या 10 हजार, ये लोग गरीब ही है।
अमीर वो नहीं है जिसके पास पैसा बहुत है बल्कि अमीर वो है जिसके पास बिना काम किए पैसा आता है और वो उसे लंबे समय तक रोक भी सकता है।
 उदाहरण के लिए यदि आपने एक घर किराए पर दे रखा है तो उस घर से आपको ऐसी आय मिलती है जो आपके बिना काम करने पर आती है। 
अमीर बनने के लिए हमे ऐसे ही कुछ एसेट्स बनाने होंगे जिनसे बिना काम किए ही पैसा आये। जैसे शेयर, स्टॉक, पेटेंट्स आदि।
2. अपने काम से काम रखो।
अब आपके मन में एक सवाल आयेगा तो क्या जॉब नहीं करनी चाहिए? ऐसा बिल्कुल नहीं है। यदि आपका किसी काम में या जॉब में पैशन है तो जरूर करो लेकिन अपनी आने वाली कमाई से कुछ ऐसी ही एसेट्स बना लो ताकि जिस दिन आप काम पर न जाओ, उस दिन भी आपके पास पैसा आए। जिस दिन आप बीमार हो या आप करने में जब असमर्थ हो जाओ तब भी आपके काम किए बिना पैसा आए।
3. पैसे के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए काम करो।
अमीर आप बिना सीखे नहीं बन सकते हैं। आपका दिमाग ही वो चीज है जो आपको पल भर में दुनिया भर की दौलत दिला सकता है। इसलिए आप हमेशा इस पर सबसे ज्यादा निवेश करो। बिना सीखे यदि आपने पैसा कमा भी लिया तो आप उसे रोक नहीं पाओगे। आपने ऐसे बहुत से उदाहरण सुने होंगे जिन्होंने लॉटरी में करोड़ों रुपए जीते लेकिन अगले कुछ महीनों में वे पहले से भी बदतर हालत में आ गए। इसलिए सीखना बहुत महत्वपूर्ण है।
Thanks for reading.
For video click here
For purchase book click here


Saturday, May 2, 2020

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी by Narendra yadav

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी

इस आर्टिकल में मै 10 ऐसी बाते शेयर कर रहा हूं जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी।
1. अपने आंसू खुद ही पोछना, अगर किसी और से मदद मांगोगे तो वो सौदा करेंगे।
2. लोग आपका वक्त बर्बाद कर देंगे यदि आप इसकी कीमत नहीं समझते।
3. जिंदगी में किसी का एहसान मत लीजिए वरना जिंदगी भर कीमत चुकानी पड़ेगी।
4. एक ही जिंदगी मिली है सोच लो...
5. कौन कहता है कि यारी बर्बाद करती है, कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद रखती हैं।
6. लोग इसलिए नहीं समझते क्योंकि वो समझना नहीं चाहते, इसलिए साबित करना छोड़ दो।
7. जब भी आप आगे बढ़ने की कोशिश करोगे तो लोग ये बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और वो आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो खुद ऐसा नहीं कर सकते।
8. मेरे अपने और सपने दोनों मुझसे छीन लिए, बिना गुनाह के सही सजा दी है
पर ये मत सोचना कि मैं हार गया हूं, मेरी कहानी अभी बाकी हैं।
9. मुश्किलों के तूफान मुझे रोक सके, उनकी इतनी औकात नहीं है
तेरी कड़वी बाते मेरा विश्वास तोड़ दे, तुझमें वो बात नहीं है
जिसकी सुबह मैं ना ला सकू, ऐसी कोई रात नहीं है
और मेरी मेहनत की तू कीमत अदा कर सके, ऐसे तेरे हालात नहीं है।
10. दुनिया की सबसे ताकतवर चीज ज्ञान है और उसे बनाए रखने के लिए और ज्ञान की आवश्यकता होती है।
Thanks for reading.

Sunday, April 26, 2020

Learnings from GURU movie

Learnings from GURU movie

Life of Dhirubhai Ambani

इस आर्टिकल में मै गुरु मूवी से सीखी हुई कुछ बाते शेयर कर रहा हूं जो कि धीरू भाई अंबानी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक मूवी है। ये सीख आपकी जिन्दगी बदल देंगी। आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए।
1. If you think, you can do better than your boss, you are right.
जब भी हम कोई नौकरी करते हैं कि हमारी मेहनत का असली फायदा हमारे मालिक को होता है। कई बार हमे ये लगता है कि हम अपने मालिक से बेहतर कर सकते हैं किन्तु निर्णय लेने की छूट हमे नहीं होती हैं और हमें वैसे ही काम करना पड़ता है जैसे मालिक कहता है जिस वजह से हम तरक्की नहीं कर पाते हैं और अपने सामर्थ्य का पूरा उपयोग भी नहीं कर पाते हैं।

धीरू भाई अंबानी कहते हैं कि जब मैं अच्छा कर सकता हूं तो मैं खुद के लिए काम करूंगा। किसी और के लिए क्यों करू?
2. If you get fail that doesn't mean, I will not be successful.
कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम कोई काम शुरू करते है या कुछ करना चाहते हैं तो बहुत सारे लोग आकर हमें ये कहते है कि इस काम को मत करो। इसमें आप सफल नहीं हो सकते। क्योंकि मैंने भी ये काम किया था और मैं सफल नहीं हो पाया था।
ऐसे लोगो से एक सवाल करो कि आपको ऐसा क्यों लगत है कि अगर आप असफल हो गए थे तो मै भी सफल नहीं हो सकता।
हो सकता है कि उस व्यक्ति ने कोई गलती की हो जिस वजह से वो असफल हुआ हो या उसने अपना 100 प्रतिशत दिया ही न हो। आप उसकी गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो।
3. I can't hear no.
धीरू भाई अंबानी को जब भी कहीं ना मिलती तो वो कहते कि मुझे ना सुनाई नहीं देती और वो दूसरे रास्ते खोजते।
आपकी जिन्दगी में जब भी कोई ना मिले तो हताश मत होना और ना को हाँ में बदलने के दूसरे रास्ते खोजना।
सपने नहीं देखोगे तो कैसे चलेगा? - धीरू भाई अंबानी
सपने बिकाऊ नहीं होते। - धीरू भाई अंबानी
For more articles click the link below:-
For video click here 
Write your puzzles in comments.

Wednesday, April 22, 2020

Learnings from the social network movie

Learnings from the social network movie

इस आर्टिकल में मै the social network movie जो कि Facebook के founder Mark Zuckerberg की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक मूवी है, से सीखी हुई कुछ बाते शेयर कर रहा हूं। इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढे क्योंकि इसमें बताई गई learnings आपकी जिंदगी बदल सकती है।
#1. Age doesn't matter
सफलता का आपकी उम्र से कोई संबंध नहीं है। यदि आपमें हुनर है और लगातार काम करने की इच्छा है तो आपको किसी भी उम्र में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
जब मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर काम करना शुरू किया था तो वे केवल 20 साल के थे। और उसके कुछ ही सालों में फेसबुक बहुत सफल हो गया था। 
#2. Focus on product not money
अपना फोकस पैसे कमाने पर नहीं अपने प्रोडक्ट को better बनाने में लगाओ क्योंकि यदि प्रोडक्ट अच्छा है तो एक समय के बाद पैसा अपने आप आने लगेगा। लेकिन यदि प्रोडक्ट में दम नहीं है तो एक वक्त के बाद प्रोडक्ट फ्लॉप हो जायेगा।
यदि आप कोई बिजनेस नहीं कर रहे हैं तो आपका प्रोडक्ट आप खुद है। अपने आप को better बनाओ। Skills सीखो।
फेसबुक शुरुआत में ही लोकल में काफी पॉपुलर हो गया था लेकिन मार्क ने शुरुआत में पैसे पर फोकस नहीं किया और एड नहीं चलाई और फेसबुक को बेहतर बनाने में लगे रहे। जब फेसबुक दुनिया में काफी जगह पहुंच चुका था तब उन्होंने एड रेवेन्यू को स्वीकार किया।
#3. Idea is everywhere
सफल होने के लिए अच्छे ideas पर काम करना जरूरी है। लेकिन एक अच्छा idea कैसे आता है? या idea अच्छा है या नहीं कैसे पता करे? आपको अपने आंख कान खुले रखने की जरूरत है, ideas are everywhere.
 लोगो की किसी भी समस्या का समाधान एक अच्छा idea होता है। जी हां, एक समस्या ही एक अच्छा idea है, बस आपको समस्याएं ढूंढनी है और उनके समाधान।
मार्क को भी एक लड़का आकर किसी लड़की के बारे में पूछता है कि वो सिंगल है या नहीं, तभी उसे फेसबुक पर relationship status लगाने का आइडिया आता है।
Actionable steps:-
1. Acquire skills 
2. Invest in yourself or product 
3. Solution of any problem is a good idea.
For video click here 
For more click the link below:-
Share it if you like it.

Thursday, April 16, 2020

Why 90% business get fail?

Why 90% business get fail?

Many people want to do their business but a few of them become successful in their intentions. 
I am going to discuss two reasons why business get fail.
First, most of the people never start business in their lives. They never take a risk but only see dreams.
Second, some people take risk and start their business. They get fail because their focus is on wrong place. Their intentions are selfish.
Example:- You are riding a bike. Now petrol comes to end. Then you start pushing your bike but you don't buy petrol and you complain why bike is not moving fast. You are trying to push your bike but you should get some petrol.
AP ek ghoda gadi chala rahe ho aur yadi ap ghode ko aage badhane ki bajaye gadi ko dhakka de rhe ho to ky apki gadi aage badhegi- nhi. Apko gadi ko nhi balki ghode ko aage badhane chahiye Taki gadi apne aap aage badhne lage.
In the same way you try to run only your business, you want to increase your profit so you don't get successful. Instead of it 
You should focus on your people.
You should try solve problems of your customers.
You should try to complete dreams of your employees.
You should try to complete dreams of your vendors, suppliers etc.
People are the horse who are moving your bcart of business. You should try to complete their dreams, your dreams will become complete automatically.
Apne logo ko aage badhao, apka business apne aap aage badhega.

Sunday, April 12, 2020

Successful लोगो की सोच by Narendra yadav

Successful लोगो की सोच

If you want to be successful in your life, you have to learn how successful people think. Problems are in everyone's life but reaction on problems is different of each other person that makes a person successful and other one failure.
Normal people can think only in two ways:-
#1. Negative
Maximum of people think negatively. This way closes the door to action.
For example to learn accounting is necessary for a businessman but he says, "I can't or I don't get it or it is very tuff or I don't know it etc." Thus he closes the door to action and learning.
This way is the worst.
#2. Positive
Some people react positively on every situation but this is not a practical way. Because they don't learn at all but take a jump into the river. They avoid all upcoming problems.
For example a person wants to do a business. He says, "I will do it definitely or I will be successful definitely or I can do it or I know it etc." In this way he doesn't learn anything about business. Without learning we can't be successful in any field. In this way he also avoids the upcoming problems in business so he doesn't prepare for the worst. He doesn't keep a backup plan with him. It is like that you don't know swimming but you jump into the river without learning because you are so much positive.
Now question comes how to think?
Thinking of successful people
Successful people neither think negatively nor positively but interrogatively. They don't say, "I can't do it or I can do it." But they say, " how can I do it?" They question everything in their lives.
Thinking pattern of successful people
First Q- is it necessary to do?
If answer is yes than
Second Q- How can I do it?
They find many ways to do that. They learn all necessary skills.
Third Q- If I get fail, what will I do?
They prepare for the worst. They prepare a backup plan. They prepare solutions for upcoming problems.
So successful people always get success and unsuccessful people always get failure.
If you want to be successful in your life than change your thinking pattern.
For more articles click the links below:-

Saturday, April 11, 2020

What am I doing in this lockdown?


What am I doing in this lockdown?

Either you can waste this time or you can make a history in this time, it's your choice.
Most of the startups were started in such times. Read the full article to know about what you can do.

3 things to do in this lockdown

#1. Learn digitally
There are many skills which you can learn easily from internet. Some courses are paid and some are free. There are many YouTube channels on which many free courses are available.
Some apps:- udemy, seekhega India, badabusiness
If you have many skills, you can achieve your goals.
#2. Create digital identity
Bill gates says - if a business is not on the internet, it will not be in world.
So whatever you are doing in your life, take that digitally. There are many platforms where you can share your content related to your talent, your business. You can create audience and customers for your business and talent.
#3. Plan your future
This is the best time to make plan of your future and your business. Use this time to make plan of your life so that you can take action immediately after this lockdown.
Write your puzzles in comments.
For video click here

List of all digital platforms to share your content

List of all digital platforms to share your content

Today age is digital age. If you want to grow in your life, business, job and other, you can use all these platforms which I am sharing in this article.
Let's start
1.  Platforms for short content
On these platforms you can share short videos up to 1 minute, photos, gifs, PDF, ebooks, sheets and others.
A. Tiktok (videos up to 1 minute)
B. Likee (videos up to 1 minute)
C. Vmate (videos up to 1 minute)
D. Helo (videos, photos, links, polls, text)
E. Sharechat (videos, photos, links, polls, text)
F. We share (videos, photos, links, polls, text)
G. Instagram (videos, photos)
H. Twitter(videos, photos, links, text)
2. Platforms for long content
A. YouTube ( Videos, photos, links, text in community tab)
B. Facebook (videos, photos, links, polls, text)
3. Platforms for building community
A. WhatsApp group
B. Telegram channel and group
C. LinkedIn ( For business and professional)
4. Platforms for podcasts
A. Khabri
B. Jio savan
C. Spotify
5. Platforms for content search
A. Quroa
B. Pinterest
For more articles click the link below

Wednesday, April 8, 2020

अपने सपने कैसे पूरे करे? How to accomplish dreams?

अपने सपने कैसे पूरे करे?

Sapne sab dekhte hai lekin poore kuch hi log kar paate hai. Aisa kaha jata hai ki 90% log kabhi apne sapne poora karne ke liye kabhi try hi nahi kar paate. Konsi problems hai Jo ek person ko apne sapne poore karne se rokti hai, poora article padhne ke baad ap unhe jan jayenge.

4 obstacles in your dreams

#1. Childhood beliefs
Bachpan me jab bhi ham kuch krte hai to hamare bade hame ye bolte hai ki beta tumse nahi hoga, vaha mat jana beta gir jaoge, jyda bade sapne mat dekho sapne sabke poore nahi hote aur hazaron beliefs. 
Ek mahavar ek hathi ke bacche ko chhoti si rassi se bandh kar rakhta hai aur vo bahut bar koshish karne par bhi use tod nahi pata aur vo try karna chhod deta hai, lekin ab vo hathi bada ho Chuka, usme ab itni takat hai ki vo rassi to kya deewar bhi tod sakta hai lekin vo try hi nahi kar raha kyuki bachpan me usne bahut koshish ki thi lekin vo fail ho gya tha jise vo ab tak nahi bhool paya hai.
Isee tarah ham bhi bachpan me bahut sawal karte the aur hame har bar chup kara diya jata tha, bahut sapne dekhte the lekin kuch bhi nahi karne diya jata tha to hame aaj bhi aisa lagta hai ki ham nahi kar payenge kyuki bachpan me hamne Ghar walo ke against jakar kuch kiya tha aur hame chot lag gyee thi aur Ghar walo se daant bhi bahut padi isliye ham aaj bhi khud se sawal hi nahi kar rahe ki Mera sapna Kya hai, yaad rakho aaj aap bade hathi ban chuke ho Jo poori Dewar tod sakta hai bas apko try karna hai.
Sawal karo khud se apko apna sapna mil jayega aur try karo.
#2. Main apno ke khilaf nahi ja sakta
Jab aap apna sapna pata laga loge aur try karne ka than loge to dusri problem apke apne log honge Jo ye nahi chahte ki AP vo Kam Kare. Vo apni jagah thik hai kyuki unhone kuch aisa kiya aur fail ho gye ya kisi aur ko fail hote dekha to unhe lagta hai ki sabhi is Kam ko nahi kar payenge, yadi apme vo junoon hai aur seekhne ki ichha hai to ap kar sakte ho aur rahi Ghar walo ki baat jab tak aap safal nahi hote tab tak hi vo apse door hai.
Dusra tarika ye bhi hai ki unhe aap ye Bata sako ki agar aap fail hue to bhi aap Kya karoge Kya backup apke pass hai to vo convince ho sakte hai. Ap Ms dhoni ka hi example dekh sakte ho.
#3. Fear of failure
Ab teesri problem ye hai ki agar fail hue to,
Kyuki itnee aasaani se ye sab nahi hone wala hai aur sare effort ke baad bhi hamare sapne poore honge is bat ki koi guarantee nahi. Jab itnee sari problems aane wali hai, itna pain hone wala hai aur success ki koi guarantee nahi to ham kyu try Kare jabki hamari normal life achhi chal rahi hai.
Apko try isliye karna chahiye kyuki yadi aap in sab problems ke bawjood jab safal hoge to vo Khushi aur life apki normal life se 100 guna jyda better hogi. Aur sabse important apka confidence itni problems ko crack karne ke baad, impossible ko possible banane ke baad bhut badh Chuka hoga. Jab AP phir koi dusra Kam jab karoge to aap aasaani se safal hone lagoge kyuki ab AP Jan chuke hoge ki problems ko kaise haraya jata ha. Ab aap jisbhi Kam me hath daloge vo safal hone lagega.
#4. Bas ek kadam door
Ye final step hai jab AP sare obstacles ko par kar chuke ho, bhut jyda mehnat kar chuke ho, bahut sari problems ko face kar chuke, bahut jyda thak chuke ho, apne aas pass logo ko fail hote dekh rahe ho. Yaha par aksar log chhod jate hai yahi unki sabse badi galti hoti hai kyuki itne sare efforts lagaye aur bas goal se ek kadam door aakar chhod diya,bina ye soche ki kitne logo se iske liye lade the, kitni rate iske liye jagayi thi, kitnee problems jheli thi to ab jab manjil thodi hi door hai to kyu har man rahe ho.
Jab tak apka goal achieve na ho jaye tab tak maidan chhodkar bhagna nahi hai.
Wish you all the best for your dreams.