Saturday, May 2, 2020

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी by Narendra yadav

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी

इस आर्टिकल में मै 10 ऐसी बाते शेयर कर रहा हूं जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी।
1. अपने आंसू खुद ही पोछना, अगर किसी और से मदद मांगोगे तो वो सौदा करेंगे।
2. लोग आपका वक्त बर्बाद कर देंगे यदि आप इसकी कीमत नहीं समझते।
3. जिंदगी में किसी का एहसान मत लीजिए वरना जिंदगी भर कीमत चुकानी पड़ेगी।
4. एक ही जिंदगी मिली है सोच लो...
5. कौन कहता है कि यारी बर्बाद करती है, कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद रखती हैं।
6. लोग इसलिए नहीं समझते क्योंकि वो समझना नहीं चाहते, इसलिए साबित करना छोड़ दो।
7. जब भी आप आगे बढ़ने की कोशिश करोगे तो लोग ये बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और वो आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो खुद ऐसा नहीं कर सकते।
8. मेरे अपने और सपने दोनों मुझसे छीन लिए, बिना गुनाह के सही सजा दी है
पर ये मत सोचना कि मैं हार गया हूं, मेरी कहानी अभी बाकी हैं।
9. मुश्किलों के तूफान मुझे रोक सके, उनकी इतनी औकात नहीं है
तेरी कड़वी बाते मेरा विश्वास तोड़ दे, तुझमें वो बात नहीं है
जिसकी सुबह मैं ना ला सकू, ऐसी कोई रात नहीं है
और मेरी मेहनत की तू कीमत अदा कर सके, ऐसे तेरे हालात नहीं है।
10. दुनिया की सबसे ताकतवर चीज ज्ञान है और उसे बनाए रखने के लिए और ज्ञान की आवश्यकता होती है।
Thanks for reading.

No comments:

Post a Comment