Sunday, April 26, 2020

Learnings from GURU movie

Learnings from GURU movie

Life of Dhirubhai Ambani

इस आर्टिकल में मै गुरु मूवी से सीखी हुई कुछ बाते शेयर कर रहा हूं जो कि धीरू भाई अंबानी की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक मूवी है। ये सीख आपकी जिन्दगी बदल देंगी। आपको ये मूवी जरूर देखनी चाहिए।
1. If you think, you can do better than your boss, you are right.
जब भी हम कोई नौकरी करते हैं कि हमारी मेहनत का असली फायदा हमारे मालिक को होता है। कई बार हमे ये लगता है कि हम अपने मालिक से बेहतर कर सकते हैं किन्तु निर्णय लेने की छूट हमे नहीं होती हैं और हमें वैसे ही काम करना पड़ता है जैसे मालिक कहता है जिस वजह से हम तरक्की नहीं कर पाते हैं और अपने सामर्थ्य का पूरा उपयोग भी नहीं कर पाते हैं।

धीरू भाई अंबानी कहते हैं कि जब मैं अच्छा कर सकता हूं तो मैं खुद के लिए काम करूंगा। किसी और के लिए क्यों करू?
2. If you get fail that doesn't mean, I will not be successful.
कई बार ऐसा होता है कि जब भी हम कोई काम शुरू करते है या कुछ करना चाहते हैं तो बहुत सारे लोग आकर हमें ये कहते है कि इस काम को मत करो। इसमें आप सफल नहीं हो सकते। क्योंकि मैंने भी ये काम किया था और मैं सफल नहीं हो पाया था।
ऐसे लोगो से एक सवाल करो कि आपको ऐसा क्यों लगत है कि अगर आप असफल हो गए थे तो मै भी सफल नहीं हो सकता।
हो सकता है कि उस व्यक्ति ने कोई गलती की हो जिस वजह से वो असफल हुआ हो या उसने अपना 100 प्रतिशत दिया ही न हो। आप उसकी गलतियों से सीखो और आगे बढ़ो।
3. I can't hear no.
धीरू भाई अंबानी को जब भी कहीं ना मिलती तो वो कहते कि मुझे ना सुनाई नहीं देती और वो दूसरे रास्ते खोजते।
आपकी जिन्दगी में जब भी कोई ना मिले तो हताश मत होना और ना को हाँ में बदलने के दूसरे रास्ते खोजना।
सपने नहीं देखोगे तो कैसे चलेगा? - धीरू भाई अंबानी
सपने बिकाऊ नहीं होते। - धीरू भाई अंबानी
For more articles click the link below:-
For video click here 
Write your puzzles in comments.

No comments:

Post a Comment