Learnings from the social network movie
इस आर्टिकल में मै the social network movie जो कि Facebook के founder Mark Zuckerberg की जिंदगी पर आधारित एक बायोपिक मूवी है, से सीखी हुई कुछ बाते शेयर कर रहा हूं। इस पूरे आर्टिकल को ध्यान से पढे क्योंकि इसमें बताई गई learnings आपकी जिंदगी बदल सकती है।
#1. Age doesn't matter
सफलता का आपकी उम्र से कोई संबंध नहीं है। यदि आपमें हुनर है और लगातार काम करने की इच्छा है तो आपको किसी भी उम्र में सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
जब मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पर काम करना शुरू किया था तो वे केवल 20 साल के थे। और उसके कुछ ही सालों में फेसबुक बहुत सफल हो गया था।
#2. Focus on product not money
अपना फोकस पैसे कमाने पर नहीं अपने प्रोडक्ट को better बनाने में लगाओ क्योंकि यदि प्रोडक्ट अच्छा है तो एक समय के बाद पैसा अपने आप आने लगेगा। लेकिन यदि प्रोडक्ट में दम नहीं है तो एक वक्त के बाद प्रोडक्ट फ्लॉप हो जायेगा।
फेसबुक शुरुआत में ही लोकल में काफी पॉपुलर हो गया था लेकिन मार्क ने शुरुआत में पैसे पर फोकस नहीं किया और एड नहीं चलाई और फेसबुक को बेहतर बनाने में लगे रहे। जब फेसबुक दुनिया में काफी जगह पहुंच चुका था तब उन्होंने एड रेवेन्यू को स्वीकार किया।
#3. Idea is everywhere
सफल होने के लिए अच्छे ideas पर काम करना जरूरी है। लेकिन एक अच्छा idea कैसे आता है? या idea अच्छा है या नहीं कैसे पता करे? आपको अपने आंख कान खुले रखने की जरूरत है, ideas are everywhere.
लोगो की किसी भी समस्या का समाधान एक अच्छा idea होता है। जी हां, एक समस्या ही एक अच्छा idea है, बस आपको समस्याएं ढूंढनी है और उनके समाधान।
मार्क को भी एक लड़का आकर किसी लड़की के बारे में पूछता है कि वो सिंगल है या नहीं, तभी उसे फेसबुक पर relationship status लगाने का आइडिया आता है।
Actionable steps:-
1. Acquire skills
2. Invest in yourself or product
For more click the link below:-
Share it if you like it.
No comments:
Post a Comment