3 काम जो कभी नहीं करने चाहिए
इस आर्टिकल में मै तीन ऐसी बातें शेयर कर रहा हूं जो आपको जिंदगी में कभी नहीं करनी चाहिए, यदि आप सफल होना चाहते हो।
१. खुद को साबित करना
- अगर आप खुदको साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसका मतलब आप को खुद पर या खुद के काम पर भरोसा नहीं है।
- लोग वही सुनते हैं, जो वो सुनना चाहते हैं।
- जो समझना चाहते हैं उन्हें कभी साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती और जो समझना ही नहीं चाहते उन्हें कितना भी समझा लो, कभी आपकी बात पर भरोसा नहीं करेंगे।
- अगर आप सही हो तो साबित करने की जरूरत नहीं और यदि गलत हो तो साबित करने का हक नहीं।
- यदि सामने वाला स्वार्थी है तो वो कभी आपके सच को नहीं मानेगा।
- जवाब आपको बोलकर नहीं खेलकर देना है।
- अपनी जबान को नहीं अपनी सफलता को बोलने दो।
२. दूसरों को खुश करना
- आप पूरी दुनिया को कभी खुश नहीं कर सकते।
- अपना घर जलाकर दूसरों को धूप नहीं दी जाती।
- यदि आप खुद खुश है तो आपके आस पास अपने आप लोग खुश होने लगेंगे। लेकिन आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी खुशी छोड़ोगे तो न खुद खुश होगे न ही दूसरों को कर पाओगे।
- लोग सौ अच्छे काम भूल जाते हैं लेकिन एक छोटी सी गलती पूरी जिंदगी याद दिलाते हैं।
- आप अच्छा इंसान बनने की बजाय एक खुश इंसान बनने की कोशिश करो क्योंकि एक खुश इंसान ही अच्छा इंसान बन सकता है।
३. React करना
- लोग हमेशा कुछ न कुछ बोलेंगे चाहे आप कुछ भी कर लो इसलिए रिएक्ट करना छोड़ दो।
- हर बात का जवाब देना ज़रूरी नहीं होता। कुछ बाते सिर्फ आपका समय बर्बाद करेंगी तो इग्नोर करो।
- गुस्से में की गई गलती आपका ही नुकसान करेगी।
- किसी भी हालत में तुरंत रिएक्ट करने के बजाय रिस्पॉन्ड करो।
- लोग क्या सोचेंगे इसकी फिक्र करना छोड़ दो। क्योंकि वो हर बार ही कुछ न कुछ सोचते है।
Thanks for reading.
For video click here
For video click here
Write your puzzles in comments.
For more articles click the link below:-
No comments:
Post a Comment