How to become rich?
अमीर कैसे बने?
यह एक बहुत ही रुचिकर विषय है कि अमीर कैसे बना जाए क्योंकि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहता है। इस आर्टिकल में मै 3 ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो आपको इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी।
ये सभी बाते मैंने एक प्रसिद्ध पुस्तक रिच डैड पुअर डैड से सीखी है जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
जी हां, ठीक सुना आपने। अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि वो पैसे से खुद के लिए काम करवाते हैं।
जैसे यदि एक डॉक्टर क्लीनिक जाता है तो उसके पास पैसा आता है और जिस दिन वो नहीं जाएगा उस दिन पैसा नहीं आयेगा। इसी तरह सभी नौकरी करने वाले व्यक्ति जब तक काम करते हैं तब तक उनके पास पैसा आता है और जिस दिन काम बंद, उस दिन पैसा आना भी बंद। चाहे इनमें किसी का वेतन 10 लाख हो या 10 हजार, ये लोग गरीब ही है।
अमीर वो नहीं है जिसके पास पैसा बहुत है बल्कि अमीर वो है जिसके पास बिना काम किए पैसा आता है और वो उसे लंबे समय तक रोक भी सकता है।
उदाहरण के लिए यदि आपने एक घर किराए पर दे रखा है तो उस घर से आपको ऐसी आय मिलती है जो आपके बिना काम करने पर आती है।
अमीर बनने के लिए हमे ऐसे ही कुछ एसेट्स बनाने होंगे जिनसे बिना काम किए ही पैसा आये। जैसे शेयर, स्टॉक, पेटेंट्स आदि।
2. अपने काम से काम रखो।
अब आपके मन में एक सवाल आयेगा तो क्या जॉब नहीं करनी चाहिए? ऐसा बिल्कुल नहीं है। यदि आपका किसी काम में या जॉब में पैशन है तो जरूर करो लेकिन अपनी आने वाली कमाई से कुछ ऐसी ही एसेट्स बना लो ताकि जिस दिन आप काम पर न जाओ, उस दिन भी आपके पास पैसा आए। जिस दिन आप बीमार हो या आप करने में जब असमर्थ हो जाओ तब भी आपके काम किए बिना पैसा आए।
3. पैसे के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए काम करो।
अमीर आप बिना सीखे नहीं बन सकते हैं। आपका दिमाग ही वो चीज है जो आपको पल भर में दुनिया भर की दौलत दिला सकता है। इसलिए आप हमेशा इस पर सबसे ज्यादा निवेश करो। बिना सीखे यदि आपने पैसा कमा भी लिया तो आप उसे रोक नहीं पाओगे। आपने ऐसे बहुत से उदाहरण सुने होंगे जिन्होंने लॉटरी में करोड़ों रुपए जीते लेकिन अगले कुछ महीनों में वे पहले से भी बदतर हालत में आ गए। इसलिए सीखना बहुत महत्वपूर्ण है।
Thanks for reading.
For video click here
For purchase book click here
No comments:
Post a Comment