Sunday, May 24, 2020

मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। ऐसा कहने वाले ये जरूर पढ़े।


मेरे पैरेंट्स ने मेरे लिए कुछ नहीं किया। मुझे कुछ भी नहीं दिया जिससे मैं मेरी लाइफ में कुछ कर सकू। ऐसा बहुत से लोगों को कहते सुना होगा। दूसरी तरफ कुछ लोगो को इतना मिलता है कि वे संभाल नहीं पाते। वे बिगड़ जाते है।
इन सभी बातों का समाधान इस आर्टिकल में है।
इस आर्टिकल में मै PNC TECHNIQUE के बारे में बताने जा रहा हूं जो आपकी इन समस्याओं का समाधान करेगी।
P-POSITIVE
हमे जो भी अपने पैरेंट्स से मिला है उसमे अच्छा क्या है यही देखना चाहिए न कि कमी। उदाहरण के लिए आपको अपने पापा से एक पुरानी बाइक मिली है और अगर आप ये कहते हो कि मेरे पास तो नई बाइक होनी चाहिए थी। मेरी तो किस्मत ही खराब है। ये गलत नजरिया है। आपको खुश होना चाहिए क्योंकि पैदल चलने से बेहतर तो पुरानी बाइक पर चलना है। इसी तरह आपको हर चीज में अच्छा देखना चाहिए।
N-NEGATIVE
आपको जो मिला उसमे क्या कमी रह गई? क्या मिसिंग है? अब ये देखना चाहिए। लेकिन जो भी कमी है उसके लिए अपने पैरेंट्स को दोष नहीं देना चाहिए क्योंकि वो आपको अपना बेस्ट देना चाहते थे और जो वो दे सकते थे उन्होंने दिया भी। और जो भी कमी रह गई, उन्होंने कोशिश पूरी की होगी लेकिन उनके हालात ऐसे होंगे कि वो ना कर पाए हो। एक कहावत है कि इससे पहले आप दूसरों को जज करो उनके जूतों में थोड़ी दूर चल कर देखो। इसलिए बजाय उन्हें दोष देने के ये समझना चाहिए कि वे ऐसा क्यों नहीं कर पाए। ऐसी कौनसी समस्याएं थीं जिन्हें वे हल नहीं कर पाए।
C-CREATE
अब जो भी कमियां आपने ढूंढी है उन्हें खुद सुधारो। उन समस्याओं को खुद हल करो जिन्हे वे नहीं कर पाए थे। अब जो भी आपके सपने है उन्हें खुद पूरे करो। एक बार एक बेटे ने अपने पिता से कहा कि आपकी पीढ़ी को कुछ नहीं आता था न मोबाइल चलाना न इंटरनेट। उन्होंने जवाब दिया, बिल्कुल सही। हमे ये सब नहीं आता इसलिए हमने मोबाइल, YouTube जैसी चीजें बना दी ताकि तुम इन्हें यूज कर सको। अब देखते हैं तुम लोग ऐसा क्या बनाते हो? आपको सब कुछ खुद बनाना चाहिए जो भी नहीं मिला।
Thanks for reading
For video click here
Write your puzzles in comments.

Wednesday, May 20, 2020

Best study tips by Narendra yadav

Best study tips
By Narendra yadav

Are you worried about your study and exams?
Do you study for many hours but don't get results according to expectations?
Why am I getting low marks instead of so much hardwork?
This article will solve all these problems.
I am sharing 'TOUGH' technique to solve your study problems.
Let's start
T- Target
O- Off
U- Understand
G- Genre
H- Handwriting

Target
You have always heard from students, " I do study for 8 hours per day, 10 hours per day etc." This approach is completely wrong. You don't get marks based upon your hours of study. You get marks based upon what you have written in exam which depends on what you have studied means your syllabus.
You should study according to your syllabus your and target not hours. For example:- you have 120 days for your preparation. 
Your one book contains 15 chapters.
First separate 30 days for full revision.
Now we have only 90 days and 15 chapters.
Means 1 chapter = 6 days
Now further one chapter contains 12 pages.
Means 2 pages = 1 day 
In the same way calculate per day target of every book.
Now study to achieve your per day target whether it is achieved in 6 hours or 10 hours.
Off
Now question comes when to off study. Generally we have a routine habit. As per habit we go to sleep at 9, 10 or 11. This is completely wrong.
You should sleep when your target is achieved not when you are tired.
Understand
When we have to learn something, we try to cram everything. This method of learning is absolutely wrong. 
Demerits of this method:-
  • Your capacity of understanding decreases.
  • You can't remember things when you need.
  • You can't register anything for permanent in mind.
  • Your mind gets confused in different things.
Instead of cramming anything you should understand meaning of that particular thing. 
Merits of this method:-
  • Your capacity of understanding things increases.
  • You can remember things when you want.
  • You can register things for permanent in your mind.
  • Your mind gets clarity in everything.
There are something which can't be understood like names of river in any state, dates etc. For these things you should use funny and tricky methods.
" Exam is not made from the books but topics." You should understand topics for which you should also study from external sources not only book.
Genre
It doesn't matter how much you know but what matters is the way you express what you know.
The way you express should be very impressive, easy to understand and clear. It should be correct grammatically. 
Handwriting
In school education handwriting plays a very important role in marks. Your handwriting must be beautiful and attractive. If it is not, make it. 
But remember, you should have a good speed with beautiful writing. If you can't write with speed, you can't complete your exam.
Thanks for reading.
For video click here
Write your puzzles in comments.


Sunday, May 17, 2020

3 काम जो कभी नहीं करने चाहिए। By Narendra yadav

3 काम जो कभी नहीं करने चाहिए

इस आर्टिकल में मै तीन ऐसी बातें शेयर कर रहा हूं जो आपको जिंदगी में कभी नहीं करनी चाहिए, यदि आप सफल होना चाहते हो।
१. खुद को साबित करना
  • अगर आप खुदको साबित करने की कोशिश कर रहे हैं, इसका मतलब आप को खुद पर या खुद के काम पर भरोसा नहीं है।
  • लोग वही सुनते हैं, जो वो सुनना चाहते हैं।
  • जो समझना चाहते हैं उन्हें कभी साबित करने की जरूरत नहीं पड़ती और जो समझना ही नहीं चाहते उन्हें कितना भी समझा लो, कभी आपकी बात पर भरोसा नहीं करेंगे।
  • अगर आप सही हो तो साबित करने की जरूरत नहीं और यदि गलत हो तो साबित करने का हक नहीं।
  • यदि सामने वाला स्वार्थी है तो वो कभी आपके सच को नहीं मानेगा।
  • जवाब आपको बोलकर नहीं खेलकर देना है।
  • अपनी जबान को नहीं अपनी सफलता को बोलने दो।
२. दूसरों को खुश करना
  • आप पूरी दुनिया को कभी खुश नहीं कर सकते।
  • अपना घर जलाकर दूसरों को धूप नहीं दी जाती।
  • यदि आप खुद खुश है तो आपके आस पास अपने आप लोग खुश होने लगेंगे। लेकिन आप दूसरों को खुश करने के चक्कर में अपनी खुशी छोड़ोगे तो न खुद खुश होगे न ही दूसरों को कर पाओगे।
  • लोग सौ अच्छे काम भूल जाते हैं लेकिन एक छोटी सी गलती पूरी जिंदगी याद दिलाते हैं।
  • आप अच्छा इंसान बनने की बजाय एक खुश इंसान बनने की कोशिश करो क्योंकि एक खुश इंसान ही अच्छा इंसान बन सकता है।
३. React करना
  • लोग हमेशा कुछ न कुछ बोलेंगे चाहे आप कुछ भी कर लो इसलिए रिएक्ट करना छोड़ दो।
  • हर बात का जवाब देना ज़रूरी नहीं होता। कुछ बाते सिर्फ आपका समय बर्बाद करेंगी तो इग्नोर करो।
  • गुस्से में की गई गलती आपका ही नुकसान करेगी।
  • किसी भी हालत में तुरंत रिएक्ट करने के बजाय रिस्पॉन्ड करो।
  • लोग क्या सोचेंगे इसकी फिक्र करना छोड़ दो। क्योंकि वो हर बार ही कुछ न कुछ सोचते है।
Thanks for reading.
For video click here
Write your puzzles in comments.
For more articles click the link below:-

Monday, May 11, 2020

जिंदगी बदल देने वाली बाते

जिंदगी बदल देने वाली बाते

इस आर्टिकल में मै कुछ ऐसी बाते शेयर कर रहा हूं जो आपकी जिन्दगी में आपको और आगे बढ़ने में मदद करेंगी।
चलिए शुरू करते हैं..
१. कभी किसी को खुश करने के लिए अपना कीमती वक्त बर्बाद मत करो क्योंकि लोग आपके १०० अच्छे काम याद नहीं रखते किन्तु एक गलती को बार बार याद दिलाते हैं।
२. जिस तरह के प्यार की बात हम सब करते हैं ऐसा कोई प्यार इस दुनिया में होता ही नहीं है बल्कि सिर्फ attraction  और attachment हैं। ये सिर्फ किसी के साथ जिंदगी बिताने और एक रिश्ता बनाने का डिसीजन है तो इस decision  को उनके साथ लो जहां आपको कोई तकलीफ़ न हो।
३. अगर दर्द ही नहीं होगा तो त्याग किस बात का?
४. कभी किसी को ये एहसास मत होने दो कि तुम ये काम नहीं कर सकते।
५. दूसरों के काम आना भी इबादत ही होती हैं।
६. असफल होने में कुछ गलत नहीं है बल्कि बिना प्रयास किए असफल होना बिल्कुल गलत है।
७. गुस्से में की गई गलती खुदका ही नुकसान करती है।
८. अपनों का साथ बुरे वक्त में जरूर दो चाहे अच्छे वक्त में कड़वे रहो।
९. अगर लोग आपको पीछे खीचने की कोशिश कर रहे हैं तो इसका मतलब आप उनसे आगे है।
१०. हकीकत जिंदगी में हैप्पी एंडिंग हो ये ज़रूरी नहीं इसलिए असफलता की कहानियां ज्यादा पढ़ो।
११. जिनको पढ़ाई पसंद है वो केवल उतना ही खेले जितना हैल्थ के लिए जरूरी है। और जिनको खेलना पसंद है वो पढ़ाई केवल उतनी ही करे जितनी जिदंगी काटने के लिए जरूरी है।
१२. भगवान परीक्षा भी उन्हीं की लेता है जिन पर उसे जीत का भरोसा होता है।
१३.  किसी की हर बात मान लेने से वो इज्जत करना ही भूल जाते हैं।
१४. काम पूरा नहीं हो पाएगा ये सोचकर जितना हो सकता है उतना भी न करना गलत है।
१५. यह जरूरी नहीं है कि जो सदियों से चला आ रहा हो, वो ठीक हो।
१६. हमे गंदी जिंदगी की इतनी आदत हो गई है कि हमें ये विश्वास ही नहीं है कि हमारी जिंदगी अच्छी भी हो सकती है।
१७. हर समस्या सॉल्व करने के लिए नहीं होती, कुछ को छोड़ भी देना चाहिए।
१८. If you are the smartest in the class than you are in wrong class.
१९. गंजे को गंजा ही कहेंगे, समस्या गंजा कहने में नहीं है बल्कि गंजा सुनकर चिढ़ने में है।
२०. नशा एक बीमारी है न कि एक आदत। नशे से आपकी वर्तमान समस्या दूर नहीं होती बल्कि एक नई समस्या पैदा हो जाती है।
Write your puzzles in comments.
For more click the link below:-

Saturday, May 9, 2020

Books you must read by Narendra yadav

Books you must read

Reading is a good habit. If you want to be successful than you should include this in your life.
Every great leader is a reader.
Here is a list of some good books:-
  1. Rich Dad Poor Dad (business)
  2. लोक व्यवहार / How to win friends and influence
  3. बड़ी सोच का बड़ा जादू / The magic of thinking big
  4. Corporate chankya
  5. जीत आपकी / You can win
  6. The alchemist
  7. अति प्रभावकारी लोगों की सात आदतें/ Seven habits of highly effective people
  8. सोचो और अमीर बनो / Think and grow rich
  9. सोच बदलो जिंदगी बदलो / Think and change your life
  10. असफलता का त्याग
  11. 12th फेल
  12. Time management by Sudhir dixit
Thanks.
For more click here:-
Top 7 Motivational speakers of India

Monday, May 4, 2020

6 काम जो सफल लोग नहीं करते. By Narendra yadav

6 काम जो सफल लोग नहीं करते.

ऐसे बहुत से काम है जो हमें कभी नहीं करने चाहिए, यदि हमें सफल होना है। इस आर्टिकल में मै आपको 6 ऐसे ही कामो के बारे में बताने जा रहा हूं जो सफल लोग कभी नहीं करते।
1. Lust
इसका तात्पर्य से sexual desires से है। ये आदतें आपका बहुत वक्त खराब करती हैं और आपको रचनात्मक तौर पर कमजोर बना देती हैं। वैसे भी आप वो नहीं हो जो बोलते हो बल्कि आप वो हो जो आप करते हो। इसलिए यदि आप इन आदतों के गुलाम बनते हो तो लोग आप पर भरोसा करना बंद कर देंगे। और जहां लोग नहीं वहां सफलता नहीं।
2. Anger
एक सफल व्यक्ति हमेशा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखता है क्योंकि ये उसकी समाज में छवि दर्शाता है। जो व्यक्ति हमेशा गुस्सा करता रहता है, उसके साथ कोई भी काम करना या रहना पसंद नहीं करता। गुस्सा करने की बजाय हर जगह शांत मन से काम लेना चाहिए।
3. Greed
गांधीजी ने कहा था कि इस दुनिया में सबकी जरूरतें पूरी करने के लिए पर्याप्त साधन है किन्तु किसी एक भी व्यक्ति का लालच पूरा करने के लिए पर्याप्त साधन नहीं है। अब लालच न करने का तात्पर्य ये नहीं है कि आप आगे मत बढ़ो, तरक्की मत करो। लालची व्यक्ति वो होते हैं जो सब कुछ खुद के लिए चाहते हैं। जबकि एक लीडर अपनी सफलता सबके साथ बांटता है।
4. Arrogance
एक असफल व्यक्ति हमेशा सफलता का श्रेय खुद 
ले लेता है और असफलता के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराता है। जबकि सफलता हमेशा सबके प्रयासों से आती है न कि किसी अकेले की वजह से। It's we who were succeed not I.
5. Pride
एक असफल व्यक्ति हमेशा I am the doer के नियम पर चलता है। सब कुछ खुद करने की कोशिश करता है। लेकिन जैसा कि पहले कहा जा चुका है कि सफलता टीमवर्क से आती हैं। इसलिए जो व्यक्ति टीम के साथ काम नहीं कर सकता वो सफल नहीं हो सकता।
6. Over exictement
एक सफल व्यक्ति कभी भी खुद पर काबू नहीं खोता। वो ज्यादा खुशी या ज्यादा दुख की परिस्थिति में भी सामान्य रहता है। जो व्यक्ति सामान्य रहता है वो ही किसी भी हालात का सही हल निकाल सकता है।
For video click here
For more articles click the link below:-

अमीर कैसे बने? How to become rich? by Narendra yadav

How to become rich?

अमीर कैसे बने?

यह एक बहुत ही रुचिकर विषय है कि अमीर कैसे बना जाए क्योंकि हर व्यक्ति अपनी जिंदगी में अमीर बनना चाहता है।  इस आर्टिकल में मै 3 ऐसी बातें बताने जा रहा हूं जो आपको इस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगी। 
ये सभी बाते मैंने एक प्रसिद्ध पुस्तक रिच डैड पुअर डैड से सीखी है जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
1. अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
जी हां, ठीक सुना आपने। अमीर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते बल्कि वो पैसे से खुद के लिए काम करवाते हैं।
जैसे यदि एक डॉक्टर क्लीनिक जाता है तो उसके पास पैसा आता है और जिस दिन वो नहीं जाएगा उस दिन पैसा नहीं आयेगा। इसी तरह सभी नौकरी करने वाले व्यक्ति जब तक काम करते हैं तब तक उनके पास पैसा आता है और जिस दिन काम बंद, उस दिन पैसा आना भी बंद। चाहे इनमें किसी का वेतन 10 लाख हो या 10 हजार, ये लोग गरीब ही है।
अमीर वो नहीं है जिसके पास पैसा बहुत है बल्कि अमीर वो है जिसके पास बिना काम किए पैसा आता है और वो उसे लंबे समय तक रोक भी सकता है।
 उदाहरण के लिए यदि आपने एक घर किराए पर दे रखा है तो उस घर से आपको ऐसी आय मिलती है जो आपके बिना काम करने पर आती है। 
अमीर बनने के लिए हमे ऐसे ही कुछ एसेट्स बनाने होंगे जिनसे बिना काम किए ही पैसा आये। जैसे शेयर, स्टॉक, पेटेंट्स आदि।
2. अपने काम से काम रखो।
अब आपके मन में एक सवाल आयेगा तो क्या जॉब नहीं करनी चाहिए? ऐसा बिल्कुल नहीं है। यदि आपका किसी काम में या जॉब में पैशन है तो जरूर करो लेकिन अपनी आने वाली कमाई से कुछ ऐसी ही एसेट्स बना लो ताकि जिस दिन आप काम पर न जाओ, उस दिन भी आपके पास पैसा आए। जिस दिन आप बीमार हो या आप करने में जब असमर्थ हो जाओ तब भी आपके काम किए बिना पैसा आए।
3. पैसे के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए काम करो।
अमीर आप बिना सीखे नहीं बन सकते हैं। आपका दिमाग ही वो चीज है जो आपको पल भर में दुनिया भर की दौलत दिला सकता है। इसलिए आप हमेशा इस पर सबसे ज्यादा निवेश करो। बिना सीखे यदि आपने पैसा कमा भी लिया तो आप उसे रोक नहीं पाओगे। आपने ऐसे बहुत से उदाहरण सुने होंगे जिन्होंने लॉटरी में करोड़ों रुपए जीते लेकिन अगले कुछ महीनों में वे पहले से भी बदतर हालत में आ गए। इसलिए सीखना बहुत महत्वपूर्ण है।
Thanks for reading.
For video click here
For purchase book click here


Saturday, May 2, 2020

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी by Narendra yadav

10 बाते जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी

इस आर्टिकल में मै 10 ऐसी बाते शेयर कर रहा हूं जो आपकी जिन्दगी बदल देंगी।
1. अपने आंसू खुद ही पोछना, अगर किसी और से मदद मांगोगे तो वो सौदा करेंगे।
2. लोग आपका वक्त बर्बाद कर देंगे यदि आप इसकी कीमत नहीं समझते।
3. जिंदगी में किसी का एहसान मत लीजिए वरना जिंदगी भर कीमत चुकानी पड़ेगी।
4. एक ही जिंदगी मिली है सोच लो...
5. कौन कहता है कि यारी बर्बाद करती है, कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद रखती हैं।
6. लोग इसलिए नहीं समझते क्योंकि वो समझना नहीं चाहते, इसलिए साबित करना छोड़ दो।
7. जब भी आप आगे बढ़ने की कोशिश करोगे तो लोग ये बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे और वो आपको नीचे खींचने की कोशिश करेंगे क्योंकि वो खुद ऐसा नहीं कर सकते।
8. मेरे अपने और सपने दोनों मुझसे छीन लिए, बिना गुनाह के सही सजा दी है
पर ये मत सोचना कि मैं हार गया हूं, मेरी कहानी अभी बाकी हैं।
9. मुश्किलों के तूफान मुझे रोक सके, उनकी इतनी औकात नहीं है
तेरी कड़वी बाते मेरा विश्वास तोड़ दे, तुझमें वो बात नहीं है
जिसकी सुबह मैं ना ला सकू, ऐसी कोई रात नहीं है
और मेरी मेहनत की तू कीमत अदा कर सके, ऐसे तेरे हालात नहीं है।
10. दुनिया की सबसे ताकतवर चीज ज्ञान है और उसे बनाए रखने के लिए और ज्ञान की आवश्यकता होती है।
Thanks for reading.