Monday, January 27, 2020

How to be happy?

How to be happy always?

Do you also become sad with whatever happens in your life?
In this article I am sharing best tips. After implementing them you will be happy always whether anything happens in your life.

#1. Learning


Learning is the best way to be happy because happiness is connected to mind more than physics. When we learn something, we grow mentally. We get a satisfaction.

#2. Finish work

You can't be happy untill you finish your work. If you have completed your work, you will feel free. So first finish your work and be happy.

#3. Health

Health also plays most important role in happiness. If you have everything but you are ill, you can't be happy. So take care of your health.

#4. Help others

Helping others will give you happiness and inner satisfaction. So help them who are needy.
For video click here
Write your puzzles in comments

Friday, January 24, 2020

Top 50 good habits

Top 50 good habits

  1. सुबह जल्दी उठो।
  2. प्रतिदिन व्यायाम करो।
  3. प्रतिदिन कुछ अच्छा पढ़ो या देखो। (Inspirational)
  4. जंक फ़ूड छोड़ दो।
  5. किसी की मदद लेने के बाद उसे धन्यवाद कहो।
  6. सप्ताह में एक दिन खुद के लिए रखो।
  7. परिवार के साथ कुछ वक्त बिताओ।
  8. नशा मत करो।
  9. कभी किसी की बुराई मत करो।
  10. कभी किसी की बेइज्जती मत करो।
  11. किसी पर भी निर्भर मत रहो।
  12. बिना मांगे किसी को सलाह मत दो।
  13. कभी बहस में वक़्त बर्बाद मत करो।
  14. किसी को अपना अपमान मत करने दो।
  15. प्रतिदिन meditation करो।
  16. दूसरों की मदद करो।
  17. सबको बर्थडे विश करो।
  18. Social media का एक निश्चित वक्त रखो।
  19. कोई भी काम Smile के साथ शुरू करो।
  20. बेईमानी और चोरी कभी मत करो।
  21. अपने लक्ष्य के लिए प्रतिदिन आवश्यक कर्म करो।
  22. अपने काम कभी मत टालो।
  23. मन करे या न करें जो सही है और जरूरी है उसे करो।
  24. गुस्सा दूसरों पर निकालने की बजाय उसकी energy को काम में उपयोग लो।
  25. समस्याओं को चुनौती मानकर उनको हल करो और आगे बढ़ो।
  26. अपने विचारो, शब्दों और कर्मो को नियंत्रण में करो।
  27. हर मौके को अंतिम समझकर अपना 100 प्रतिशत दो।
  28. अपनी गलती स्वीकार करना सीखो।
  29. उधार केवल इमरजेंसी जरूरत के लिए लो।
  30. पैसे केवल वहीं खर्च करो जहां सच में जरूरत है।
  31. अगर काम करना जरूरी है तो बहाने नहीं तरीके खोजो।
  32. हर परिस्थति में एक ही सवाल- क्या अच्छा किया जा सकता है।
  33. चाहे कम सीखो पर जितना सीखो उतना apply करो।
  34. अपनी कमजोरियां और पर्सनल बाते किसी के साथ शेयर मत करो।
  35. अगर कुछ बड़ा करना है तो 10 से 6 नहीं, 6 से 10 काम करो।
  36. हर रोज या हर वीक में एक अच्छी आदत डालो।
  37. अपने beliefs के आधार पर नहीं बल्कि reality के आधार पर कर्म करो।
  38. अपने निर्णय खुद लो।
  39. अपनी सफलता और असफलता की जिम्मेदारी लो।
  40. खुद जैसे भी हो खुद को स्वीकार करो।
  41. हमेशा कोशिश करते रहो। कभी हार मत मानो।
  42. अपनी गलतियों पर खुदको सजा दो और अपनी उपलब्धियों पर उपहार।
  43. Rejections की आदत डाल लो।
  44. लोगो से प्यार करो, चीजों या नंबरों से नहीं।
  45. खेलने पर फोकस करो जीतने पर नहीं।
  46. दूसरों में सिर्फ अच्छाईयां देखो न कि कमिया।
  47. तुरंत action लेने की आदत डालों।
  48. जवाब बातो से नहीं काम से दो।
  49. अकेले मत भागो, लोगो की मदद भी लो।
  50. खुश रहने को अपना nature बना लो।
  51. और ये मेरी तरफ से- साबित करना छोड़ दो, लोग वही सुनेंगे जो वो सुनना चाहते है।
For video click here 

Top 20 motivational quotes

Top 20 motivational quotes

#1. अगर गुस्सा पी लिया जाए तो अमृत बन जाता है।
#2. मन करे या न करे जो काम जरूरी है और सही है वो करना ही है।
#3. ज़िंदगी को नियंत्रण में रखने के लिए तीन चीजों को नियंत्रण में करो - विचार, शब्द और कर्म।
#4. जब भी गलती करो तो खुद को सजा दो अच्छी आदते अपने आप लग जायेंगी।
#5. गरीबी मजबूर बना सकती है लेकिन अपराधी नहीं।
#6. जब आप खुद को स्वीकार नहीं कर सकते तो दुनिया आपको स्वीकार कैसे करेगी?
#7. ख्वाहिशों को आदत मत बनाओ वरना वे जरूरत बन जाएंगी और आपको लाचार कर देंगी।
#8. अपने comfort zone से केवल वे ही बाहर नहीं निकल सकते जो जिनकी मेहनत करने की औकात नहीं है।
#9. Reality के अनुसार अपने सपने मत बदलो बल्कि अपने सपनों के अनुसार अपनी Reality बदलो।
#10. जिसके पास results हैं उनके पास respect हैं।
#11. असफलता की कहानी केवल उनकी सुनाई जाती हैं जिन्होंने सफलता हासिल की है।
#12. अपने काम पर focus करो न कि results पर।
#13. कोई भी असफलता अंतिम नहीं होती।
#14. अगर अपनी गलती पर आपको बुरा नहीं लग रहा तो आप हमेशा गलती करते रहोगे।
#15. आपको सफलता मिली या नहीं मिली ये महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि आपने अपना 100% दिया या नहीं ये महत्वपूर्ण है।
#16. आपको वही मिलता है जो आप deserve करते हो न कि वो जो आप expect करते हो।
#17. इससे पहले बहुत देर हो जाए चीजे कर लेनी चाहिए।
#18. मैं सही या ग़लत इसलिए करता हूं क्योंकि जरूरी है न कि इसलिए क्योंकि मेरे साथ ऐसा हुआ।
#19. इस दुनिया में फ्री में कुछ नहीं मिलता, हर चीज की कीमत चुकानी होती हैं।
#20. बुरा काम करने का डर अकेले में भी लगना चाहिए और अच्छा काम करने का भीड़ में भी नहीं।
और ये एक मेरी तरफ से- Never disparage
Write your puzzles in comments.
For video click here

Thursday, January 23, 2020

How to increase your confidence?

How to increase your confidence?

In this blog I am sharing 3 best tips to increase your confidence.
1. Knowledge
Gather knowledge related to your work. If you have deep knowledge related to your field than you will get confidence automatically, you will not need to anything.
2. Experience
Do your work more and more so that you can get experience and you can become expert of that field. If you have done a work many times, you will be confident definitely.
3. Honesty
If you do a work with dishonesty, you can't be confident. Honesty gives you confidence to talk with proud that you have done this work.
Write your puzzles in comments.

Wednesday, January 22, 2020

How to do any work?

How to do any work?

There are two steps:-
1. What to learn?
2. Tools
1
First of all make a list what you have to learn for your work/goal.

2
Make a list of tools which you will need in your work/goal.
Than learn and do your work with the help of the tools.
For example:-
You are preparing for any exam.
1 what to learn?
Make a list of subjects with syllabus. Find any offline or online coaching where you can learn all the topics.
2 Tools
Make a list of books, practice sets, stationary items and others.
Now learn the syllabus and topics from coaching and do the practice with the help of the books and practice sets.
Thanks for the reading.

Nothing is bad

Nothing is bad

इस दुनिया में कुछ भी बुरा नहीं है अगर वो अपनी जगह पर है और उसका हम सही प्रयोग करते है।
उदाहरण के लिए गुस्सा भी बुरा नहीं है यदि हम उसे दूसरों पर निकालने की बजाय उसकी energy को काम में उपयोग ले तो काम और बेहतर होगा।
आलस भी बुरा नहीं है क्योंकि एक आलसी इंसान ही किसी काम को करने के आसान तरीके खोज लेता है।
Impatient होना भी बुरा नहीं है क्योंकि काम को जल्दी करने के तरीके धैर्यवान व्यक्ति को नहीं मिल सकते। बहुत सारे innovation impatient होने की वजह से हुए हैं।
जब भी हमारे साथ कुछ होता है तो हम अक्सर ये सोचते हैं कि मेरे साथ ही बुरा क्यों होता है बल्कि हमें ये सोचना चाहिए कि जो भी मेरे साथ हुआ है उसका उपयोग करके मै क्या सीख सकता हूं, मेरी लाइफ में क्या अच्छा हो सकता है।

"Nothing is bad in this world, it depends on our attitude how we see it."

Write your puzzles in comments.

Monday, January 20, 2020

Motivational videos देखने के बाद भी कुछ क्यों नहीं बदलता?

Motivational videos
देखने के बाद भी कुछ क्यों नहीं बदलता?
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? आप कोई अच्छी video देखते हैं या कोई अच्छी किताब पढ़ते हैं लेकिन उसका असर एक या दो दिन से ज्यादा नहीं रहता। यह article आपको इस चुनौती से निपटने में मदद करेगा।
हम जब भी कोई किताब पढ़ते हैं या video देखते हैं तो उसमे बताई गई सभी बातें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और यह सब एक या दो दिन से ज्यादा नहीं चल पाता है। इसका कारण न तो यह है कि वो बाते काम की नहीं है न ही यह है कि आपमें कोई कमी है। फिर कारण क्या है?
आपने जो भी बाते सीखी वो सभी निश्चित रूप से काम की हैं लेकिन उनमें कुछ बाते ऐसी है जो आप अभी आपकी परिस्थितियों में अपना सकते हैं और कुछ ऐसी है जिन्हे आप वर्तमान परिस्थिति में नहीं अपना सकते। लेकिन हम सभी बातो को अपनाने की कोशिश करते हैं और असफल हो जाते हैं। जबकि हमें केवल वो बाते तुरंत अपनानी चाहिए जिन्हे हम वर्तमान परिस्थितियों में अपना सके।

उदाहरण के लिए आपने किसी किताब से अपने product को लोगो तक पहुंचाने के दो तरीके समझे- टीवी एड और पेम्प्लेट्स अभी और आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अब यदि आप ज्यादा लोगो तक पहुंचने की जल्दी में टीवी एड का सहारा लेते हो और यदि किसी कारणवश आपका product नहीं चल पाया तो आप बुरी तरह फ्लॉप हो जाते हो। लेकिन यदि आपने अपनी परिस्थिति के अनुसार पेम्प्लेट्स का सहारा लिया होता तो product फ्लॉप होने पर भी आपको इतना बड़ा नुकसान नहीं होता और चल गया तो आपको कम देकर ज्यादा फायदा होता।

हमे सभी सीखी बातो में से केवल वो बाते तुरंत अपनानी चाहिए जिन्हे हम आज की परिस्थिति में अपना सके और अन्य बातों को अपनाने के लिए पहले उस परिस्थिति में पहुंचो, फिर अपनाओ।

"Don't Follow all but that one which you can apply just now."


Wednesday, January 15, 2020

Army day special

A tribute to Indian Army

Army शान है मेरे देश 🇮🇳 की, 
हरा रंग पहचान है उसके भेष की,
गर्व करते हैं हम सब उन पर,
जान की बाज़ी लगाते हैं वो न जाने कब कब,
हर रात हम चैन से सोते हैं,
वो अपने घरवालों को याद करके रोते हैं,
अपने बच्चों को याद करके मरने का डर उनको भी लगता है,
देश पर आंच न आए कोई, इसलिए हर फौजी गर्व से लडता है
इसे इंडियन आर्मी कहते हैं जिससे फटती है हर विदेश की,
Army शान है मेरे देश 🇮🇳 की।
कभी बर्फ पर तो कभी रेगिस्तान पर वो सोता है,
दुश्मनों को तो 😀😀 बिना साबुन सर्फ के धोता है,
भारत का एक एक फौजी 10-10 को पेलेगा,
मरने की हालत में भी खड़ा होकर बोलता है मै खेलेगा,
कभी जम्मू की बर्फ तो कभी जैसलमेर की धूप में,
इंडियन आर्मी से पंगा न लेना करता न जोक मैं,
भगत सिंह का जोश है इनमें हिलती थी जिनसे अंग्रेज की,
आर्मी हैं शान मेरे देश 🇮🇳 की।
हाई जोश है इनको न रोक,
कर देंगे सांसे तेरी ब्लॉक,
चोटी हो कोई भी झंडा ये गाड़ देंगे,
हल्ला न करना सब कुछ उखाड़ देंगे,
बीच में न बोलना वरना ये लात देंगे,
एक ही थप्पड़ में सारी उतार देंगे,
लड़ना न वरना हो जाएगी बेइज्जती,
Army है शान मेरे देश 🇮🇳 की।

Feeling proud Indian Army


Tuesday, January 14, 2020

Being impatient is not bad.

BEING IMPATIENT IS NOT BAD

You always heard that we should keep patience in every work. But being impatient is not bad everytime.
For example:-
Someone was impatient to reach anywhere, so we got innovation of car, plane, train etc.

Someone was impatient to talk other one, so we got telephone.
Someone was impatient to wait for taxi, auto etc, so we got ola, Uber etc.
Someone was impatient to wait for the day for light, so we got bulb.
If you are impatient than you can find the faster way to do a work.

Write your puzzles in comments.
For video click here

Wednesday, January 8, 2020

Why do we get fail?

Why do we get fail?

Have you got failed in any work, even you have tried a lot? In this blog I will help you to know why do we get fail and how to overcome it.
When we do any work, we don't take interest in work but we remain interested in whatever we will get from that work like name, fame, money etc. So we get lose focus on work and we get fail.


We are only interested in results not in work so we get lose focus on work that's why we get fail. Results are not in our hand, so there is no profit in focusing on the results. Only work is in our hand, so we should focus on work. We should try to make better our work. If work will be done with your 💯 than results will be automatically best.
You can take any example like Sandeep maheshwari, Vivek bindra who have more than 10 million subscribers on YouTube, have got succeed only because of their focus on work.
"Focus on work instead of results."
For video click here 




What is plan?

What is plan?

Do you know how to make a best plan? If not than this article will help you in making a best plan with help of seven steps.

What is plan?

Which gives answer to all these questions why, what, how, who, when, where and how much, is called a plan.
1. Why?


Answer of this question is the purpose of doing that particular work.
This purpose will help you in getting up when you would be thinking to give up.
2. What?
Answer of this question is that particular work which you want to do. It can be anything like your health goal, career goal, relationship goal etc.
3. How?
For your goal you have to learn any skill from any source. For example you have to take some technical knowledge, behavioral skill etc. For this you will need to read some books, need to watch some videos or any training.