Wednesday, January 15, 2020

Army day special

A tribute to Indian Army

Army शान है मेरे देश 🇮🇳 की, 
हरा रंग पहचान है उसके भेष की,
गर्व करते हैं हम सब उन पर,
जान की बाज़ी लगाते हैं वो न जाने कब कब,
हर रात हम चैन से सोते हैं,
वो अपने घरवालों को याद करके रोते हैं,
अपने बच्चों को याद करके मरने का डर उनको भी लगता है,
देश पर आंच न आए कोई, इसलिए हर फौजी गर्व से लडता है
इसे इंडियन आर्मी कहते हैं जिससे फटती है हर विदेश की,
Army शान है मेरे देश 🇮🇳 की।
कभी बर्फ पर तो कभी रेगिस्तान पर वो सोता है,
दुश्मनों को तो 😀😀 बिना साबुन सर्फ के धोता है,
भारत का एक एक फौजी 10-10 को पेलेगा,
मरने की हालत में भी खड़ा होकर बोलता है मै खेलेगा,
कभी जम्मू की बर्फ तो कभी जैसलमेर की धूप में,
इंडियन आर्मी से पंगा न लेना करता न जोक मैं,
भगत सिंह का जोश है इनमें हिलती थी जिनसे अंग्रेज की,
आर्मी हैं शान मेरे देश 🇮🇳 की।
हाई जोश है इनको न रोक,
कर देंगे सांसे तेरी ब्लॉक,
चोटी हो कोई भी झंडा ये गाड़ देंगे,
हल्ला न करना सब कुछ उखाड़ देंगे,
बीच में न बोलना वरना ये लात देंगे,
एक ही थप्पड़ में सारी उतार देंगे,
लड़ना न वरना हो जाएगी बेइज्जती,
Army है शान मेरे देश 🇮🇳 की।

Feeling proud Indian Army


No comments:

Post a Comment