Monday, January 20, 2020

Motivational videos देखने के बाद भी कुछ क्यों नहीं बदलता?

Motivational videos
देखने के बाद भी कुछ क्यों नहीं बदलता?
क्या आपके साथ भी ऐसा होता है? आप कोई अच्छी video देखते हैं या कोई अच्छी किताब पढ़ते हैं लेकिन उसका असर एक या दो दिन से ज्यादा नहीं रहता। यह article आपको इस चुनौती से निपटने में मदद करेगा।
हम जब भी कोई किताब पढ़ते हैं या video देखते हैं तो उसमे बताई गई सभी बातें अपने जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं और यह सब एक या दो दिन से ज्यादा नहीं चल पाता है। इसका कारण न तो यह है कि वो बाते काम की नहीं है न ही यह है कि आपमें कोई कमी है। फिर कारण क्या है?
आपने जो भी बाते सीखी वो सभी निश्चित रूप से काम की हैं लेकिन उनमें कुछ बाते ऐसी है जो आप अभी आपकी परिस्थितियों में अपना सकते हैं और कुछ ऐसी है जिन्हे आप वर्तमान परिस्थिति में नहीं अपना सकते। लेकिन हम सभी बातो को अपनाने की कोशिश करते हैं और असफल हो जाते हैं। जबकि हमें केवल वो बाते तुरंत अपनानी चाहिए जिन्हे हम वर्तमान परिस्थितियों में अपना सके।

उदाहरण के लिए आपने किसी किताब से अपने product को लोगो तक पहुंचाने के दो तरीके समझे- टीवी एड और पेम्प्लेट्स अभी और आपकी वर्तमान आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। अब यदि आप ज्यादा लोगो तक पहुंचने की जल्दी में टीवी एड का सहारा लेते हो और यदि किसी कारणवश आपका product नहीं चल पाया तो आप बुरी तरह फ्लॉप हो जाते हो। लेकिन यदि आपने अपनी परिस्थिति के अनुसार पेम्प्लेट्स का सहारा लिया होता तो product फ्लॉप होने पर भी आपको इतना बड़ा नुकसान नहीं होता और चल गया तो आपको कम देकर ज्यादा फायदा होता।

हमे सभी सीखी बातो में से केवल वो बाते तुरंत अपनानी चाहिए जिन्हे हम आज की परिस्थिति में अपना सके और अन्य बातों को अपनाने के लिए पहले उस परिस्थिति में पहुंचो, फिर अपनाओ।

"Don't Follow all but that one which you can apply just now."


No comments:

Post a Comment