Nothing is bad
इस दुनिया में कुछ भी बुरा नहीं है अगर वो अपनी जगह पर है और उसका हम सही प्रयोग करते है।
उदाहरण के लिए गुस्सा भी बुरा नहीं है यदि हम उसे दूसरों पर निकालने की बजाय उसकी energy को काम में उपयोग ले तो काम और बेहतर होगा।
आलस भी बुरा नहीं है क्योंकि एक आलसी इंसान ही किसी काम को करने के आसान तरीके खोज लेता है।
Impatient होना भी बुरा नहीं है क्योंकि काम को जल्दी करने के तरीके धैर्यवान व्यक्ति को नहीं मिल सकते। बहुत सारे innovation impatient होने की वजह से हुए हैं।
जब भी हमारे साथ कुछ होता है तो हम अक्सर ये सोचते हैं कि मेरे साथ ही बुरा क्यों होता है बल्कि हमें ये सोचना चाहिए कि जो भी मेरे साथ हुआ है उसका उपयोग करके मै क्या सीख सकता हूं, मेरी लाइफ में क्या अच्छा हो सकता है।
"Nothing is bad in this world, it depends on our attitude how we see it."
Write your puzzles in comments.
No comments:
Post a Comment