Crack govt job exams
12th fail book summary
Part 2
Study lesson from 12th fail book
- जब भी आप पढ़ाई शुरू करो तो stopwatch on कर दो। अगर बीच में आप किसी से बात करो या कुछ भी करो तो stopwatch off करो और जब फिर से पढ़ो तो ऑन कर दो। इससे आपको पता चल पायेगा कि कितनी पढ़ाई आपने वास्तव में की। हकीकत में हम उतना नहीं पढ़ते हैं जितना कि हम सोचते हैं क्योंकि पढ़ते वक़्त हम बीच में कई काम कर लेते है।
- किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले हमेशा उसकी रूपरेखा तैयार करो क्योंकि जो तैयारी करते हैं उत्तर सबको मालूम है लेकिन उत्तर कितनी अच्छी शैली में लिखा गया ताकि जांच करने वाले को अच्छी तरह समझ आ सके, मार्क्स इसी बात के मिलते हैं।
- गलती आप फाइनल टेस्ट में करो इससे अच्छा ये होगा कि प्रैक्टिस टेस्ट में करो। इतने मॉक टेस्ट दो कि सारी गलती पहले ही पता चल जाए और सुधर जाए। केवल याद करने की बजाय याद करना और प्रैक्टिस दोनों को साथ चलने दो।
- हर चैप्टर या प्रश्न याद होने पर खुद को शाबाशी दो जिससे आपको सेल्फ मोटिवेशन मिलेगा।
- आपका लक्ष्य नौकरी नहीं देश सेवा होना चाहिए।
I must advise you to read this book if you are preparing for IAS or any govt job exam.
Click here for part 1
Buy this book
Click here for part 1
Buy this book
No comments:
Post a Comment