Saturday, March 14, 2020

Crack govt job exam, 12th fail book summary by Narendra yadav

12th fail
Book summary
Crack govt job exams

If you want to crack govt job exams, specially IAS, you should read this book summary or this book named 12th fail.
This book will make you able to crack any govt job exam, to be honest in tough situation.

Key learnings from 12th fail book

Part 1 Life lessons
  • अभ्यास और मेहनत ये दोनों ऐसी चीजे है जो कमजोर से कमजोर इंसान को भी सफल बना देती है। जिस प्रकार किताब का नायक मनोज 10th और 12th में भी चीटिंग द्वारा पास होता है वहीं दूसरी तरफ वह लगातार मेहनत और  अभ्यास से  सबसे बड़ी परीक्षा आईएस को भी पास कर लेता है।

  • हालात कैसे भी हो, उनमें खुशी ढूंढ़ लेनी चाहिए क्योंकि आज जो आपकी जिंदगी है वो भी बहुत सारे लोगों का सपना है। कहानी में एक जगह मनोज जिंदगी में आने वाली लगातार मुश्किलों से बहुत उदास होता है लेकिन उसी समय जब गली में से बारात जा रही होती हैं तो वह वहां जाकर बहुत देर तक नाचता है और पुनः अपने काम पर लग जाता है।
  • जिंदगी में चाहे कैसी भी situations आ जाए हमे अपनी ईमानदारी से बिल्कुल भी समझौता नहीं करना चाहिए। मनोज की जिंदगी भी उसे कई मौके देती है जहां वो बेईमानी से अपनी समस्याओं को आसान कर सकता था परन्तु वो ईमानदारी नहीं छोड़ता है जिसकी वजह से कई बार उसकी जिंदगी बहुत मुश्किल में पड़ जाती है लेकिन वो हार नहीं मानता है और आखिरकार उसकी ईमानदारी उसे सफल बना देती है।
  • अगर आपकी भी किसी काम पर ego hurt होती है तो हर वो काम करो ताकि ego hurt  होना बंद हो जाए। मनोज की जिंदगी में भी जब वो तीन दिन से भूखा होता है तो वो एक होटल में जाकर वो काम के बदले खाना मांगता है। होटल का मालिक उसे बिना काम किए खाना ऑफर करता है किन्तु वो अपनी ईमानदारी पर अड़ा रहता है और अंत में काम करके वहां खाना खाता है।
  • किताबे पढ़ने की आदत डाल लो क्योंकि किताबे ही जिंदगी की मुश्किलों से लडने की हिम्मत देती है और आपको एक अच्छा, ईमानदार और मजबूत इंसान बनाती है। मनोज भी अपनी लाइफ में ढेर सारी प्रेरक पुस्तकें पढ़ता है जो अंत में उसकी सफलता का मुख्य कारण बनती है।
  • जब आपके पास है तब तो आप मदद कर ही सकते हैं किन्तु आपके पास कुछ न भी हो फिर भी आप लोगो की मदद करे तो आपसे महान कोई नहीं। जैसा कि मनोज करता है एक बार कुछ लोगो की मदद के लिए वो लोगो से भीख भी मांगता है।
"उड़ान ऊंची रखो, मंजिल मिले या न मिले पंख तो मजबूत होंगे।"
"मेरा काम मदद करना है, कौन सही और कौन गलत ये सोचना नहीं।"
"आपके पास समय की कमी नहीं है बस उसका मैनेजमेंट सीख लो।"
Govt job Exam कैसे पास करने है और तैयारी कैसे करनी है इसका उल्लेख दूसरे पार्ट में किया गया है।


No comments:

Post a Comment