Monday, February 17, 2020

Sab bahane hai rap by Narendra yadav

Time नहीं है, सब बहाने है।
उम्र कम है, dialogue ये पुराने है।
पैसे नहीं हैं, मेहनत करना तू ना जाने है।
सब बहाने है, सब बहाने है।
बिल गेट्स के पास भी उतना, जितना तेरे पास है।
मेहनत नहीं कर सकता, इसलिए करता तू बकवास है।
संदीप, बिंद्रा के पास भी, तो पैसे नहीं थे।
इतनी जल्दी हार मान जाए, तेरे जैसे नहीं थे।
उम्र तो रितेश अग्रवाल की भी कम थी।
पर सपने पूरे करने है, ली ये कसम थी।
बैकग्राउंड तो ओपेरा विनफ्रे का भी खराब था।
पर अपमान का बदला लेना है, आंखों में ये सैलाब था।
बाहर बहुत ठंड है, जिंदगी तेरी झंड है।
मिलता न मुझे फंड है, फिर करता क्यों घमंड है।
Gf से बात करनी हो तो तू रात भर जागे है।
जब काम की बारी हो तो तुझे ठंड लागे है।
राशि मेरी खराब है, वाह नया बहाना है।
सुन एक का नाम ओसामा है तो एक का ओबामा है।
पंडित ने बोला है, मुझ पर ग्रहों का दोष है।
निठल्ला है रे तू मर गया तेरा जोश है।
अरे पैसा सब कुछ नहीं होता रेे
अच्छा सुन...
बहाने तेरे पास सत्तर है, अक्ल पर पड़ा तेरी पत्थर है।
बीमार हुआ तो किसको दिखाएगा, बिना पैसे इलाज न हो पाएगा।
छोटे का कैरियर कैसे बनाएगा, छोटी की शादी किससे करवाएगा।
माना पैसा सब कुछ नहीं होता पर बिना पैसे भी कुछ न हो पाएगा।
बहाने ये छोड़ दो,
तरीके नए खोज लो,
Problems की बजा दो,
गलती पर खुद को सजा दो।
न करने वाले के लिए हजार भी बेकार,
करने वाले के लिए एक ही काफी हैं,
ये तो चैप्टर वन था, चैप्टर टू अभी बाकी हैं।
For video click here


No comments:

Post a Comment