Wednesday, December 25, 2019

A heart touching poem based on true events
Narendra Yadav

कभी गुंजन तो कभी आसिफा तो कभी ट्विंकल,
न हम आज जागे है न जागे थे कल।
कभी दिल्ली तो कभी मुम्बई,
कभी हैदराबाद तो कभी अलीगढ़
न हम आज जागे है न जागे थे कल।।
वो दर्द में चीखी चिल्लाई,
हमने सिर्फ मोमबत्तियां जलाई।
उसने सरिया को जिस्म के आरमपर किया,
हमने एक को नाबालिग करार दिया।
उस नन्ही सी जान को उन दानवो ने कुचल डाला,
और हमने बदले में सिर्फ जुलूस निकाला।

उन 45 मिनटों में चीखती रही हर पल,
न हम आज जागे है न जागे थे कल।
जब बारी बारी उसका रेप हो रहा था,
हमारा पूरा समाज चैन की नींद सो रहा था।
इस घटना ने तो पूरे समाज को हिला दिया,
रेप तो रेप उसे जिंदा भी जला दिया।

दो दिन तक हमने भी शोक जताया,
फिर एक और रेप के इंतजार में हो गए सब नॉर्मल,
न हम आज जागे है न जागे थे कल।
अपनी ईगो में आकर तेजाब से उसका चेहरा जला दिया,
गलती सिर्फ इतनी थी उसकी कि उसने प्रपोजल ठुकरा दिया।

जब इंसाफ के लिए कानून से मदद की आस लगाई,
दोष किसी और का था पर शक्ल भी उसी ने छुपाई।
माँ बाप कोर्ट के चक्कर काटते रहे पर निकला न कोई हल,
न हम आज जागे है न जागे थे कल।।
For video click here

Saturday, November 30, 2019

Study vs Passion

Are you confused that how much time should you give to your study and how much to your passion?
In this article I will give you solution of this problem.

Study vs Passion by Narendra yadav

These days everwhere students are choosing their career based upon other's success but not based upon in which they are good and in which they are not.
 In some areas students are running after govt. Jobs whether they are not good at study, whether they are good at something else.
In some other areas everybody wants to be a singer/actor/dancer, whether they are not good at it, whether they are good at study.
Than what is the solution?
We should spent maximum time of the day in which we are good. In other things we should spent as much time as necessary. 
For example if you are good at Cricket, you should spent maximum time on field. In study as much time as necessary so that you can do basic works in life. 
If you are good at study than you should spent maximum time on study. In sports you should give as much time as necessary for health.
If you are confused in choosing career than click the link.
Write your puzzles in comments.

Sunday, March 17, 2019

Struggle rap by Narendra yadav

Struggle rap by Narendra yadav 
टाॅपर होने के बावजूद अपनी किताबे 📖  बेच देता है, 
कभी -कभी तो अपने सपनो के लिए वो आग 🔥 से भी खेल लेता है। 
9 साल पहले घर 🏡 छोड दिया था इसलिए कंपनियों में कट्टे भी उठाता है, 
मशीन पर काम करते वक्त कभी कभी तो उसका हाथ 👐 भी कट 📌 जाता है।
रिश्तेदार उसे पागल कहते है क्योंकि पढाई में मेहनत वो दिन रात करता है, 
आँखें फट जाती है सबकी जब लडका तहसील टाॅप दो बार करता है। 
पढाई छोडकर MLM का बिजनेस शुरू करता है और खुद को उजाड लेता है, 
लेकिन जब उतरता है अपने passion teaching में तो झंडे गाड देता है ।
अपने सपनो के लिए मेहनत वो दिन रात करता है, 
हाँ वो पागल है क्योंकि वो एक लडकी से बहुत प्यार करता है 
उसकी girlfriend ने तो मजाक में बोला था कि उसे अमेरिका जाना है,
उसने seriously ही ले लिया कि अब तो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन के दिखाना है ।
जिनसे मिला धोखा उनके लिए ही वो काम करता है, 
रोज सुनता हैं गालिया फिर भी न वो आराम करता है। 
इतनी राते 🌃 जागता है कि 20 की उम्र में बाल भी हो जाते हैं सफेद, 
फिर भी वो हार नही मानता और हर problem को कहता हैं check and mate. 

उसके बाबा का करोडो का business हो गया flop, 
एक पागल सी लडकी ने उसका नंबर कर दिया block. 
उसने अपनी संस्था से निकाल दिया पर बच्चों के दिल से नही निकाल पायेगा, 
अब उसे कौन समझाये कि तेरा गया अब apna time aayega. 
"कुछ लोग ज्यादा ही हल्के में ले रहे थे उन्हें उनकी असली औकात दिखाऊँ, 
ये तो अधूरी कहानी थी पूरी कभी फुरसत में सुनाऊँ,
ये बात आप समझे या समझाऊँ। "
Write your puzzles in comments

Friday, March 8, 2019

7 tips to choose your career 

Are you confused what to do in life?

Here are some used and best tips which will help you in choosing your career :-

Friday, March 1, 2019

बडा तो सब बनना चाहते हैं यार
Successful भी सबको होना हैं
बडा घर 🏡 भी सबको चाहिए
बडी गाड़ी 🚘 भी सबको चाहिए
पैसे, मनचाहे सुख सुविधाएं
ये सब सबको चाहिए ।

Wednesday, February 27, 2019

A motivational poem by Narendra yadav

 A motivational poem by 
Narendra yadav 
हर अंधेरे को रोशन करे, वो चिराग हो तुम
जिसके बिना हर संगीत अधूरा है, वो राग हो तुम।