बहुत सारी बाते ऐसी है जो यदि वक्त पर पता चल जाए तो जिंदगी को और बेहतर बनाया जा सकता है। इस लेख में मैं ऐसी ही कई बातों के बारे में बताने जा रहा हूं।
Part 1
Do's And Don'ts
- जंक फूड जैसे समोसा, कचौरी, पिज्जा, नमकीन, मोमोज, बर्गर, चाउमिन आदि खाना छोड़ दो ताकि लंबे समय तक आपका स्वास्थ्य ठीक रहे।
- कोल्ड ड्रिंक्स, शराब, ड्रग्स, सिगरेट, गुटखा आदि पीना छोड़ दो क्योंकि इन चीजों की आदत इंसान को इतना मजबूर बना देती है कि एक तरफ अपना स्वास्थ्य पूरी तरह खराब कर लेता है और दूसरी तरफ अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च करने लगता है जो उसे आर्थिक रूप से बहुत कमजोर बना देता है।
- पोर्न, हस्तमैथुन, सेक्स कहानियां, बोल्ड फोटो आदि देखना या करना छोड़ दो क्योंकि ये आपकी हैल्थ के साथ साथ आपकी मानसिकता भी खराब कर देती हैं जो सेक्स tafficking, रेप, एसिड अटैक जैसे घिनौने अपराध का रूप ले लेती है।
- आपको छोटी छोटी बातों में भी ईमानदारी रखनी चाहिए चाहे कितना ही नुकसान उठाना पड़े। बेईमानी हो या ईमानदारी दोनों ही एक आदत है। अगर आज आप छोटी छोटी बेईमानी करोगे तो कल आप बड़े बड़े क्राइम से भी नहीं झिझकोगे।
- कोई भी टूल सही या खराब नहीं होता ये उसके उपयोग पर निर्भर करता है। इसलिए हर टूल का उतना ही उपयोग करो जितना वो आपके लक्ष्य में योगदान करे। किसी भी टूल के गुलाम मत बनो। जैसे मोबाइल आपकी addiction भी बन सकता है यदि आप उसका उपयोग पूरे दिन टाइम पास के लिए करो। दूसरी तरफ आप उसे अपनी ग्रोथ का हिस्सा भी बना सकते हो यदि आप उससे सीखना शुरू कर दो।
- टाइम पास की आदत मत डालो, बजाय इसके कुछ करते रहने, कुछ सीखने की आदत डाल लो।
No comments:
Post a Comment