Sunday, March 17, 2019

Struggle rap by Narendra yadav

Struggle rap by Narendra yadav 
टाॅपर होने के बावजूद अपनी किताबे 📖  बेच देता है, 
कभी -कभी तो अपने सपनो के लिए वो आग 🔥 से भी खेल लेता है। 
9 साल पहले घर 🏡 छोड दिया था इसलिए कंपनियों में कट्टे भी उठाता है, 
मशीन पर काम करते वक्त कभी कभी तो उसका हाथ 👐 भी कट 📌 जाता है।
रिश्तेदार उसे पागल कहते है क्योंकि पढाई में मेहनत वो दिन रात करता है, 
आँखें फट जाती है सबकी जब लडका तहसील टाॅप दो बार करता है। 
पढाई छोडकर MLM का बिजनेस शुरू करता है और खुद को उजाड लेता है, 
लेकिन जब उतरता है अपने passion teaching में तो झंडे गाड देता है ।
अपने सपनो के लिए मेहनत वो दिन रात करता है, 
हाँ वो पागल है क्योंकि वो एक लडकी से बहुत प्यार करता है 
उसकी girlfriend ने तो मजाक में बोला था कि उसे अमेरिका जाना है,
उसने seriously ही ले लिया कि अब तो दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन के दिखाना है ।
जिनसे मिला धोखा उनके लिए ही वो काम करता है, 
रोज सुनता हैं गालिया फिर भी न वो आराम करता है। 
इतनी राते 🌃 जागता है कि 20 की उम्र में बाल भी हो जाते हैं सफेद, 
फिर भी वो हार नही मानता और हर problem को कहता हैं check and mate. 

उसके बाबा का करोडो का business हो गया flop, 
एक पागल सी लडकी ने उसका नंबर कर दिया block. 
उसने अपनी संस्था से निकाल दिया पर बच्चों के दिल से नही निकाल पायेगा, 
अब उसे कौन समझाये कि तेरा गया अब apna time aayega. 
"कुछ लोग ज्यादा ही हल्के में ले रहे थे उन्हें उनकी असली औकात दिखाऊँ, 
ये तो अधूरी कहानी थी पूरी कभी फुरसत में सुनाऊँ,
ये बात आप समझे या समझाऊँ। "
Write your puzzles in comments

No comments:

Post a Comment